राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

गुजरात पुलिस के इनपुट पर बीकानेर से एक व्यक्ति गिरफ्तार, मोबाइल में मिले पाकिस्तानी नंबर - Suspect arrested - SUSPECT ARRESTED

गुजरात पुलिस के इनपुट के आधार पर बीकानेर में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि नेताओं को जान से मारने की धमकी देने के मामले सूरत में गिरफ्तार एक शख्स से संपर्क के आधार पर बीकानेर के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

बीकानेर में संदिग्ध गिरफ्तार
बीकानेर में संदिग्ध गिरफ्तार (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 9:24 PM IST

बीकानेर में संदिग्ध गिरफ्तार (ETV Bharat Bikaner)

बीकानेर. गुजरात के सूरत से एक मौलवी की गिरफ़्तारी और उससे पूछताछ के बाद बीकानेर पुलिस ने नयाशहर थाना इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गुजरात पुलिस से मिले इनपुट के बाद नयाशहर थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा गेट निवासी अशोक सुथार उर्फ अबू बकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

सूरत पुलिस का इनपुट : SP तेजस्विनी गौतम ने बताया कि सूरत क्राइम ब्रांच पुलिस बीकानेर आई और यहां स्थानीय पुलिस को युवक के बारे में इनपुट दिया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस और गुजरात की सूरत क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि सूरत पुलिस ने एक बड़े आतंकी मोड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए सोहैल नाम के एक मौलवी को गिरफ्तार किया था, जो देशभर के प्रमुख राजनीतिक नेताओं को मारने की योजना बना रहा था. मौलवी को गिरफ्तार किए जाने के बाद उसके मोबाइल में संदिग्ध चैटिंग मिली थी. चैटिंग के आधार पर मोबाइल नंबरों को सूरत क्राइम ब्रांच पुलिस ने जब ट्रेस किया, तो वह बीकानेर के विश्वकर्मा गेट निवासी अशोक सुथार उर्फ अबू बकर का नंबर निकला. अशोक सुथार उर्फ अबू बकर मौलाना के टच में था, जिसके बाद सूरत क्राइम ब्रांच पुलिस टीम बीकानेर पहुंची.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के श्रीगंगानगर में बीएसएफ के हत्थे चढ़ा पाक घुसपैठिया, सुरक्षा एजेंसियां कर रही पूछताछ - Pak Infiltrator Caught By BSF

पाकिस्तान के नंबर मिले: जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के मोबाइल से पाकिस्तान से जुड़े फोन नंबर मिले हैं. गिरफ्तार युवक कट्टरपंथी संगठनों से जुड़ा हुआ है. फिलहाल विभिन्न एजेंसियों की संयुक्त टीमें इस आरोपी युवक से संयुक्त पूछताछ कर रही हैं. अगर इसके खिलाफ ऐसा कुछ संदिग्ध मिलता है, तो बीकानेर पुलिस द्वारा भी विधिवत कार्रवाई की जाएगी.

किया धर्म परिवर्तन :एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आरोपी से संयुक्त जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. बताया जा रहा है कि अशोक सुथार धर्म परिवर्तन करने के बाद दिल्ली में कम्प्यूटर से जुड़ा व्यवसाय करता है. फिलहाल पुलिस ने उसके मोबाइल, कम्प्यूटर को जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details