ETV Bharat / state

कांग्रेस की लिस्ट में भाजपा विधायक दर्शन सिंह गुर्जर का नाम, जानिए पूरा मामला - BLOCK CONGRESS COMMITTEE LIST

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार शाम को जारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करौली देहात की लिस्ट में बड़ी चूक सामने आई है.

भाजपा विधायक दर्शन सिंह गुर्जर
भाजपा विधायक दर्शन सिंह गुर्जर (ETV Bharat (File Photo))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2025, 7:13 AM IST

करौली : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार शाम को जारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करौली देहात की लिस्ट में करौली विधानसभा से भाजपा विधायक दर्शन सिंह गुर्जर का कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर नाम शामिल था. लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेसी नेता विधानसभा चुनाव से पहले नाम भेजने की बात कहते हुए अपनी सफाई देते नजर आए.

लिस्ट में नाम आने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवराज मीना से बात की तो उन्होंने बताया कि यह नाम उन्होंने नहीं भेजा है. इसकी सही जानकारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देहात बताएगा. हालांकि, उन्होंने लिस्ट में भाजपा विधायक का नाम आना एक गलती बताया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भी इस मामले में जानकारी देने की बात कही. जब देहात ब्लॉक अध्यक्ष रामदयाल मीना से बात की तो उन्होंने बताया कि यह नाम साल 2023 में भेजे गए थे, उस समय दर्शन गुर्जर कांग्रेस में थे. लिस्ट अब आई है. लिस्ट की खामियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को बताया जाएगा. साथ ही लिस्ट में संसोधन करवाया जाएगा.

पढ़ें. सुभाष और दर्शन हुए भाजपा के, उदयलाल ने छोड़ा हनुमान का साथ

पार्टी मेरे नाम का मिस यूज कर रही : जब भाजपा विधायक दर्शन सिंह गुर्जर को कांग्रेस की लिस्ट में नाम आने की जानकारी दी गई तो पहले वो हंसे फिर बोले कांग्रेस की मती मर गई है. उनको यही नहीं पता है कि कांग्रेस में कौन कौन हैं. उनका कांग्रेस से कोई लेना देना नहीं है. उनका नाम गलत शामिल किया गया है. कांग्रेस की नीति खराब है. इसी वजह से कांग्रेस को छोड़कर नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. पहले वो पीसीसी में उपाध्यक्ष सहित अन्य पद पर काबिज था, लेकिन कांग्रेस की नीति से परेशान होकर विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुआ. फिर भाजपा से टिकट मिला और करौली विधानसभा से चुनाव लड़ा और जनता ने मुझे विधायक के रूप में चुना. कांग्रेस छोड़कर जो भाजपा में शामिल हुए वो विधायक हैं, मंत्री हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता की सेवा कर रहे हैं. वो भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं और रहेंगे. कांग्रेस पार्टी सिर्फ मेरे नाम का मिस यूज कर रही है.

दरअसल, शनिवार शाम को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन ललित तूनवाल ने प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर शनिवार शाम को कई जिलों की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की लिस्ट जारी की है. इसमें करौली कांग्रेस ब्लॉक कमेटी देहात की लिस्ट भी शामिल है. इस लिस्ट में करौली विधानसभा से भाजपा के विधायक दर्शन सिंह गुर्जर का कार्यकारिणी सदस्य बतौर नाम जारी किया गया था. दर्शन सिंह गुर्जर विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा में शामिल हो गए थे. इसके बाद भाजपा पार्टी की ओर से उनको टिकट दिया गया और वो विधायक बने. दर्शन सिंह गुर्जर को भाजपा से विधायक बने एक साल से अधिक समय हो गया है. ऐसे में उनका कांग्रेस कमेटी की लिस्ट में नाम आना एक बड़ी चूक मानी जा रही है.

करौली : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार शाम को जारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करौली देहात की लिस्ट में करौली विधानसभा से भाजपा विधायक दर्शन सिंह गुर्जर का कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर नाम शामिल था. लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेसी नेता विधानसभा चुनाव से पहले नाम भेजने की बात कहते हुए अपनी सफाई देते नजर आए.

लिस्ट में नाम आने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवराज मीना से बात की तो उन्होंने बताया कि यह नाम उन्होंने नहीं भेजा है. इसकी सही जानकारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देहात बताएगा. हालांकि, उन्होंने लिस्ट में भाजपा विधायक का नाम आना एक गलती बताया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भी इस मामले में जानकारी देने की बात कही. जब देहात ब्लॉक अध्यक्ष रामदयाल मीना से बात की तो उन्होंने बताया कि यह नाम साल 2023 में भेजे गए थे, उस समय दर्शन गुर्जर कांग्रेस में थे. लिस्ट अब आई है. लिस्ट की खामियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को बताया जाएगा. साथ ही लिस्ट में संसोधन करवाया जाएगा.

पढ़ें. सुभाष और दर्शन हुए भाजपा के, उदयलाल ने छोड़ा हनुमान का साथ

पार्टी मेरे नाम का मिस यूज कर रही : जब भाजपा विधायक दर्शन सिंह गुर्जर को कांग्रेस की लिस्ट में नाम आने की जानकारी दी गई तो पहले वो हंसे फिर बोले कांग्रेस की मती मर गई है. उनको यही नहीं पता है कि कांग्रेस में कौन कौन हैं. उनका कांग्रेस से कोई लेना देना नहीं है. उनका नाम गलत शामिल किया गया है. कांग्रेस की नीति खराब है. इसी वजह से कांग्रेस को छोड़कर नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. पहले वो पीसीसी में उपाध्यक्ष सहित अन्य पद पर काबिज था, लेकिन कांग्रेस की नीति से परेशान होकर विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुआ. फिर भाजपा से टिकट मिला और करौली विधानसभा से चुनाव लड़ा और जनता ने मुझे विधायक के रूप में चुना. कांग्रेस छोड़कर जो भाजपा में शामिल हुए वो विधायक हैं, मंत्री हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता की सेवा कर रहे हैं. वो भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं और रहेंगे. कांग्रेस पार्टी सिर्फ मेरे नाम का मिस यूज कर रही है.

दरअसल, शनिवार शाम को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन ललित तूनवाल ने प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर शनिवार शाम को कई जिलों की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की लिस्ट जारी की है. इसमें करौली कांग्रेस ब्लॉक कमेटी देहात की लिस्ट भी शामिल है. इस लिस्ट में करौली विधानसभा से भाजपा के विधायक दर्शन सिंह गुर्जर का कार्यकारिणी सदस्य बतौर नाम जारी किया गया था. दर्शन सिंह गुर्जर विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा में शामिल हो गए थे. इसके बाद भाजपा पार्टी की ओर से उनको टिकट दिया गया और वो विधायक बने. दर्शन सिंह गुर्जर को भाजपा से विधायक बने एक साल से अधिक समय हो गया है. ऐसे में उनका कांग्रेस कमेटी की लिस्ट में नाम आना एक बड़ी चूक मानी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.