दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुर में दो समुदायों के बीच गोलीबारी में एक की मौत, सेना अधिकारी भी घायल - Violence Between Two Communities

Army Officer Injured In Manipur : मणिपुर में दो समुदायों के बीट छीटपुट हिंसा अभी भी जारी है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में फिर से दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और सेना के एक अधिकारी घायल हो गये.

Army Officer Injured In Manipur
प्रतिकात्मक तस्वीर.

By PTI

Published : Feb 14, 2024, 6:26 AM IST

इंफाल :मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में दो समुदायों के बीच मंगलवार को हुई गोलीबारी में 25 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इंफाल पूर्वी जिले में एक अन्य घटना में सेना का एक अधिकारी भी गोली लगने से घायल हो गया.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना कांगपोकपी जिले की सीमा से लगे पुखाओ शांतिपुर में हुई. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सगोलसेम लोया के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि उसे इंफाल के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

रविवार रात से पुखाओ और आसपास के पहाड़ी इलाकों में रुक-रुक कर गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं. पुलिस ने बताया कि इंफाल पूर्वी जिले में विभिन्न स्थानों पर असामाजिक तत्वों द्वारा गोलीबारी किये जाने की सूचना मिलने के बाद अधिकारी सुरक्षाकर्मियों के साथ स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान गोली लगने से वह घायल हो गये.

पुलिस ने कहा कि जूनियर कमीशन अधिकारी को हेलीकॉप्टर से लीमाखोंग सैन्य अड्डे के अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. मणिपुर में पिछले साल तीन मई से कुकी और मेइती समुदाय के बीच भिड़की हिंसा में अब तक 180 लोगों की जान जा चुकी है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details