प्रतापगढ़: आज महाशिवरात्रि के पर्व पर यूपी के प्रतापगढ़ जनपद में बड़ा सड़क हादसा हो गया. प्रयागराज महाकुंभ से संगम स्नान करके कार से लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. हादसे में 5 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना मंगलवार रात करीब 4 बजे प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतापगढ़ जिले के राजगढ़ गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर में घुस गई. हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. यह श्रद्धालु झारखंड और बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
हादसे में तीन श्रद्धालु भी घायल हुए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. ये लोग प्रयागराज महाकुंभ से यह स्नान करके अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए जा रहे थे. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी. यही वजह थी कि टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चिपक गया. चीख पुकार और तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. टक्कर से घर की दीवार टूट गई.