उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

महाशिवरात्रि पर प्रतापगढ़ में बड़ा हादसा; प्रयागराज महाकुंभ से अयोध्या जाते समय घर में घुसी कार, 4 दोस्तों की मौत - ACCIDENT IN PRATAPGARH

हादसा प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर प्रतापगढ़ के राजगढ़ गांव में हुआ. मरने वाले झारखंड-बिहार के रहने वाले थे. घर में सो रहे दंपती समेत 5 घायल.

Etv Bharat
हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 11:55 AM IST

प्रतापगढ़: आज महाशिवरात्रि के पर्व पर यूपी के प्रतापगढ़ जनपद में बड़ा सड़क हादसा हो गया. प्रयागराज महाकुंभ से संगम स्नान करके कार से लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. हादसे में 5 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना मंगलवार रात करीब 4 बजे प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतापगढ़ जिले के राजगढ़ गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर में घुस गई. हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. यह श्रद्धालु झारखंड और बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

हादसे में तीन श्रद्धालु भी घायल हुए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. ये लोग प्रयागराज महाकुंभ से यह स्नान करके अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए जा रहे थे. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी. यही वजह थी कि टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चिपक गया. चीख पुकार और तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. टक्कर से घर की दीवार टूट गई.

पुलिस का कहना है कि तेज स्पीड और कार चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों ने पहले कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन, गाड़ी इतनी क्षतिग्रस्त हो गई थी कि लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका.

मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. कार में कुल सात लोग थे, इनमें जिनकी मौत हुई, उसमें दो बिहार और दो झारखंड के रहने वाले थे. मरने वालों ने बिहार के मडोरा निवासी राजू सिंह उम्र 25, छपरा निवासी अभिषेक कुमार उम्र 24, सौरभ उम्र 26 निवासी झारखंड रायपुर और कार चालक अभिषेक ओझा 30 शामिल हैं.

बिहार छपरा के निवासी रोहित कुमार सिंह( 24), रायगढ़ के रहने वाले आकाश ( 35) भागलपुर के रहने वाले रूपेश घायल हैं. जिस घर में कार घुसी उसमें सो रहे पति-पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ेंःलखीमपुर खीरी में बाघ ने घर में घुसकर महिला पर किया हमला; ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details