सुल्तानपुर/आगरा: यूपी के सुल्तानपुर जिले में सोमवार रात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया. प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसे में बिहार निवासी सत्येन्द्रकांत पांडेय, शशिबाला पांडेय और रीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसा कूरेभार टोल प्लाजा से आगे हलियापुर टोल प्लाजा के बीच में हुई. बताया जा रहा है कि कार सोमवार रात करीब 8:40 बजे एक ट्रक की चपेट में आ गई. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मृतक और घायल श्रद्धालु बिहार से आए थे और महाकुंभ में संगम स्नान के बाद अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन करने जा रहे थे.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत कूरेभार सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया. गंभीर चोटों के कारण सत्येन्द्रकांत पांडेय, शशिबाला पांडेय और रीता देवी को बचाया नहीं जा सका. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कूरेभार थानाध्यक्ष शारदेंदु द्विवेदी ने बताया कि दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन अन्य घायलों का इलाज जारी है, पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है.
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है. हादसे के बाद स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गए और प्रशासन से ट्रक चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. उधर, पुलिस ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने और स्पीड लिमिट का पालन करने की अपील की है.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार अनियंत्रित हुई, एक की मौत: आगरा में फतेहबाद एसीपी अमरदीप लाल ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के 34वें किलोमीटर पर सोमवार रात हादसा हुआ. लखनऊ की ओर से आगरा की तरफ एक बोलेरो आरजे 01, UB-4395 अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में जा पहुंची. बेकाबू कार ने आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही कार संख्या यूपी 71, BB-0220 को टक्कर मार दी.
इसके चलते कार में सवार जय सिंह पुत्र जगरूप निवासी ग्राम मधुरी जाफरगंज फतेहपुर, पीयूष पुत्र राधा कृष्ण गुप्ता निवासी खोया मंडी बिंदकी फतेहपुर, राजकुमार बजाज पुत्र अवध बिहारी निवासी घियामई विन्दकी फतेहपुर घायल हो गए. सभी घायलों को एम्बुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने 65 वर्षीय राज कुमार बजाज को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः पिता और बेटा-बेटी समेत 3 की मौत, मां की हालत गंभीर, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार-ट्रैवलर की भिड़ंत