ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

न्याय यात्रा: राहुल गांधी छात्रों, नागरिक संगठन के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे - interact with students

Rahul Gandhi To Interact With Students : कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मेघालय में है. पार्टी ने बताया कि आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी मेघालय नें सिविल सोसायटी के सदस्यों और छात्रों के साथ बातचीत कर सकते हैं.

Rahul Gandhi To Interact With Students
राहुल गांधी ने नेताजी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी.
author img

By PTI

Published : Jan 23, 2024, 11:47 AM IST

गुवाहाटी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत मंगलवार को छात्रों और नागरिक संगठन के सदस्यों सहित विभिन्न समूहों के साथ बातचीत करेंगे. सोमवार को मेघालय में प्रवेश कर चुकी यात्रा तय कार्यक्रम के अनुसार, पुन: असम लौटेगी और राज्य के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी के बाहरी इलाकों से होकर गुजरेगी. पार्टी की ओर से साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार, गांधी मेघालय के री भोई जिले के जोराबाट में एक होटल में पूर्वोत्तर कांग्रेस कमेटी के साथ बैठक करेंगे.

इसके बाद गुवाहाटी में छात्रों और नागरिक समाज के सदस्यों के साथ अलग-अलग बातचीत होगी. गांधी का काफिला मुख्य शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर आगे बढ़ेगा. इस दौरान वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पार्टी ने दावा किया कि पुलिस ने उन्हें मुख्य शहर में रोड शो या पदयात्रा करने की अनुमति नहीं दी.

गांधी गुवाहाटी से लगभग 75 किलोमीटर दूर कामरूप जिले के दमदमा में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे जहां यात्रा में शामिल लोग दोपहर के भोजन के लिए रुकेंगे. बारपेटा जिले के गोरेमारी पेट्रोल पंप से कुकरपार तक एक 'पदयात्रा' निर्धारित है, जिसके बाद एक सार्वजनिक संबोधन होगा. रात्रि विश्राम बिष्णुपुर में निर्धारित है. 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई यात्रा 20 या 21 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी.

राहुल गांधी ने नेताजी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि वह बहुलवाद और सहिष्णुता के भारतीय मूल्यों की मिसाल थे. राहुल के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' सोमवार रात को जोराबाट में रुकी थी. राहुल ने यहां शिविर स्थल पर नेताजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की.

उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि. गांधी, नेहरू, आजाद, सुभाष और झांसी की रानी रेजिमेंट नाम से ब्रिगेड के साथ नेताजी की भारतीय राष्ट्रीय सेना ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई.

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि वह बहुलवाद, सामाजिक और आर्थिक न्याय, सहिष्णुता और लैंगिक समावेशिता के भारतीय मूल्यों की मिसाल थे. जय हिंद! राहुल की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' ने सोमवार शाम को मेघालय में प्रवेश किया और मंगलवार को वह असम में पुन: प्रवेश करेगी.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details