कोटा.देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) के अप्रैल सेशन की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसे जेईई मेन के ऑफिसियल वेबसाइट पर रिलीज किया है. जिसके आधार पर इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना अंदाजन परिणाम देख सकते हैं और कितने प्रश्न उनके सही व गलत है, यह पता चल जाएगा. हालांकि फाइनल आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों के परिणाम को भी जारी कर दिया जाएगा. जिसके साथ स्टूडेंट को उनके अप्रैल सेशन के स्कोर कार्ड और दोनों सेशन को मिलकर उनकी परसेंटाइल भी जारी की जाएगी.
कोटा एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि परिणाम के साथ अभ्यर्थियों के जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड की कट ऑफ भी जारी कर दी जाएगी और कितने बच्चे क्वालीफाइंग हुए हैं, यह भी जारी होगा. इसके साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ऑल इंडिया रैंक भी जारी कर देगी. विद्यार्थी अभी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन के जनवरी और अप्रैल सेशन को मिलाकर करीब 14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है जिनका परिणाम जारी होगा.