बोइनपल्ली: तेलंगाना के सिरसिला जिले के बोइनपल्ली में एक युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस को ऑनर किलिंग की आशंका है. तेलंगाना पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है. युवक ने लड़की के परिवार के सदस्यों की मर्जी के खिलाफ शादी की थी.
बोइनपल्ली में 21 दिसंबर की देर रात एक युवक पर उसके घर के बाहर हमले से सनसनी फैल गई. पीड़ित मोहम्मद समीर (25) ओल्ड बोइनपल्ली अली कॉम्प्लेक्स के पास रहता था और वेल्डिंग का काम करता था. आरोप है कि उसके प्रेम विवाह के कारण उसकी हत्या की गई. महिला के परिवार के सदस्यों ने शादी का विरोध किया था.
क्या था पूरा मामला
समीर को पिछले साल नचारम में वेल्डर के तौर पर काम करते समय एक बिल्डिंग मालिक की बेटी से प्यार हो गया था. जनवरी में दोनों भागकर असम चले गए और शादी कर ली. वे 20 दिन तक वहीं रहे. हालांकि, महिला के परिवार ने शादी को अस्वीकार करते हुए बाद में उसे अपने साथ ले लिया और किसी दूसरे व्यक्ति से उसकी सगाई तय कर दी. बताया जाता है कि समीर ने सगाई रोकने की कोशिश की, जिससे तनाव बढ़ गया.
कैसे हुआ हमला
घटना की रात समीर अपने घर के बाहर बैठा था. तभी दोपहिया वाहन पर सवार नकाबपोश हमलावरों ने उस पर चाकुओं और सर्जिकल ब्लेड से हमला किया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर आक्रामक थे. प्रतिरोध किए जाने पर उन्होंने जवाबी हमला भी किया. समीर ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस अधिकारियों को महिला के परिवार की संलिप्तता पर संदेह है. वे कथित तौर पर घटना के तुरंत बाद अपना घर बंद करके भाग गए. डीसीपी साधना रेशमी पेरुमल, एसीपी कृष्णमूर्ति और अन्य अधिकारियों ने घटन स्थल का निरीक्षण किया. जांच के तहत पूछताछ के लिए दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया.