लखनऊ: लोकसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत चौथा चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर शुरू होगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने की प्रक्रिया चल रही है. चौथे चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों और ददरौल विधानसभा उपचुनाव लिए आज 18 अप्रैल (बृहस्पतिवार) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही सम्बंधित सभी जगहों पर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच दाखिल किए जाएंगे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में चौथे चरण के अंतर्गत 13 लोकसभा सीटों में शाहजहॉपुर (अजा), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (अजा), मिश्रिख (अजा), उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा (अजा), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (अजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए तथा ददरौल विधान सभा सीट के उपचुनाव के लिए चुनाव सम्पन्न किया जाना है.
चौथे चरण की 13 लोकसभा सीटों में 08 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 05 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इन 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र प्रदेश के शाहजहॉपुर, खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, फर्रूखाबाद, एटा, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कन्नौज, बहराइच सहित 13 जिलों के अंतर्गत आते हैं. जबकि ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र शाहजहांपुर जनपद में आता है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के चतुर्थ चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल (बृहस्पतिवार) निर्धारित है. नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल (शुक्रवार) को की जाएगी. 29 अप्रैल (सोमवार) को अपराह्न 03 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है. इसके बाद इन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची अन्तिम हो जाएगी. चौथे चरण का मतदान 13 मई (सोमवार) को सम्पन्न होगा. सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून (मंगलवार) को मतगणना की जाएगी.