ETV Bharat / state

खराब मौसम का असर; मुम्बई से दिल्ली जाने वाला विमान पहुंचा लखनऊ, लखनऊ एयरपोर्ट पर कई विमान घंटों विलंबित

Impact Of Bad Weather On Airlines : मौसम खराब होने के चलते दिल्ली जाने वाली विमान का लखनऊ डायवर्जन किया गया.

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

लखनऊ : खराब मौसम का असर लगातार विमान सेवाओं पर पड़ रहा है. सोमवार को मौसम खराब होने के चलते दिल्ली जाने वाली विमान का लखनऊ डायवर्जन किया गया. इसी तरह दिल्ली जाने वाली कई विमानों का डायवर्जन जयपुर किया गया, वहीं लखनऊ से दिल्ली जाने व आने वाली कई उड़ानें घंटों विलम्बित रहीं. दिल्ली से लखनऊ आने वाली एक उडान निरस्त कर दी गयी, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक, मुम्बई से 15ः15 मिनट पर दिल्ली आने वाली आकाशा एयर लाइन्स की विमान संख्या क्यू पी 1127 मुम्बई से दिल्ली आते समय काफी देर तक हवा में चक्कर लगाती रही, बाद में जब उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने की परमिशन नहीं मिली तो पायलट ने लखनऊ एटीसी से सम्पर्क किया. लखनऊ एटीसी द्वारा लखनऊ में विमान उतारने की परमीशन मिलने के बाद विमान को लखनऊ में उतारा गया.

आधा दर्जन से ज्यादा विमान विलम्बित : फ्लाई बिग की लखनऊ से श्रावस्ती जाने वाली विमान संख्या एस 9337 08ः30 के बजाय 12.01 पर उड़ान भर सकी. इसी तरह लखनऊ से दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या 6ई2055 11ः05 के बजाय 18ः19 पर, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की विमान संख्या एआई432 14ः15 के बजाय 17ः47 पर, लखनऊ से पूणे जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या आई एक्स 1118 14ः50 के बजाय 16ः06 पर, एयर इंडिया की लखनऊ से दिल्ली जाने वाली विमान संख्या एआई2642 15ः35 के बजाय 16ः22 पर उडान भर सकी.

लखनऊ आने वाली आधा दर्जन से ज्यादा विमान विलंबित : इसी तरह मुम्बई से लखनऊ आने वाली इण्डिगो की विमान संख्या 6ई5264 अपने निर्धारित समय 01ः10 के बजाय 02ः21 पर लखनऊ पहुंची, श्रावस्ती से लखनऊ आने वाली फ्लाई बिग की उड़ान संख्या एस9340 अपने निर्धारित समय 10ः55 के बजाय 13ः48 पर, दिल्ली से लखनऊ आने वाली एयर इण्डिया की विमान संख्या एआई431 13ः30 के बजाय 16ः50, दिल्ली से लखनऊ आने वाली इण्डिगो की विमान संख्या 6ई2172 14ः35 के बजाय 17ः12 पर, एयर इण्डिया की दिल्ली से आने वाली विमान संख्या एआई811 अपने निर्धारित समय 20ः00 के बजाय 21ः29, बैंगलोर से लखनऊ आने वाली एयर इण्डिया एक्सप्रेस की विमान संख्या 21ः00 के बजाय 22ः55 पर आने की संभावना है. वहीं दिल्ली से लखनऊ आने वाली इण्डिगो की उडान संख्या 6ई5090 खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई.

लखनऊ : खराब मौसम का असर लगातार विमान सेवाओं पर पड़ रहा है. सोमवार को मौसम खराब होने के चलते दिल्ली जाने वाली विमान का लखनऊ डायवर्जन किया गया. इसी तरह दिल्ली जाने वाली कई विमानों का डायवर्जन जयपुर किया गया, वहीं लखनऊ से दिल्ली जाने व आने वाली कई उड़ानें घंटों विलम्बित रहीं. दिल्ली से लखनऊ आने वाली एक उडान निरस्त कर दी गयी, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक, मुम्बई से 15ः15 मिनट पर दिल्ली आने वाली आकाशा एयर लाइन्स की विमान संख्या क्यू पी 1127 मुम्बई से दिल्ली आते समय काफी देर तक हवा में चक्कर लगाती रही, बाद में जब उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने की परमिशन नहीं मिली तो पायलट ने लखनऊ एटीसी से सम्पर्क किया. लखनऊ एटीसी द्वारा लखनऊ में विमान उतारने की परमीशन मिलने के बाद विमान को लखनऊ में उतारा गया.

आधा दर्जन से ज्यादा विमान विलम्बित : फ्लाई बिग की लखनऊ से श्रावस्ती जाने वाली विमान संख्या एस 9337 08ः30 के बजाय 12.01 पर उड़ान भर सकी. इसी तरह लखनऊ से दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या 6ई2055 11ः05 के बजाय 18ः19 पर, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की विमान संख्या एआई432 14ः15 के बजाय 17ः47 पर, लखनऊ से पूणे जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या आई एक्स 1118 14ः50 के बजाय 16ः06 पर, एयर इंडिया की लखनऊ से दिल्ली जाने वाली विमान संख्या एआई2642 15ः35 के बजाय 16ः22 पर उडान भर सकी.

लखनऊ आने वाली आधा दर्जन से ज्यादा विमान विलंबित : इसी तरह मुम्बई से लखनऊ आने वाली इण्डिगो की विमान संख्या 6ई5264 अपने निर्धारित समय 01ः10 के बजाय 02ः21 पर लखनऊ पहुंची, श्रावस्ती से लखनऊ आने वाली फ्लाई बिग की उड़ान संख्या एस9340 अपने निर्धारित समय 10ः55 के बजाय 13ः48 पर, दिल्ली से लखनऊ आने वाली एयर इण्डिया की विमान संख्या एआई431 13ः30 के बजाय 16ः50, दिल्ली से लखनऊ आने वाली इण्डिगो की विमान संख्या 6ई2172 14ः35 के बजाय 17ः12 पर, एयर इण्डिया की दिल्ली से आने वाली विमान संख्या एआई811 अपने निर्धारित समय 20ः00 के बजाय 21ः29, बैंगलोर से लखनऊ आने वाली एयर इण्डिया एक्सप्रेस की विमान संख्या 21ः00 के बजाय 22ः55 पर आने की संभावना है. वहीं दिल्ली से लखनऊ आने वाली इण्डिगो की उडान संख्या 6ई5090 खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई.


एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई से दिल्ली जाने वाली आकाश एयरलाइन की विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया था.

यह भी पढ़ें : कोहरे का असर पड़ने लगा विमान सेवाओं पर, लखनऊ एयरपोर्ट पर पांच विमान डाइवर्ट, एक कैंसिल

यह भी पढ़ें : दिल्ली से कानपुर पहुंचे विमान को नहीं मिली लैंडिंग की अनुमति, फ्यूल कम होने पर लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.