अयोध्या: खालिस्तानी आतंकी गुरवत पंत सिंह पन्नू की रामनगरी को उड़ाने की दी गई धमकी के बाद अयोध्या की सुरक्षा सख्त कर दी गई है. अयोध्या धाम में प्रवेश द्वार से लेकर अयोध्या में रामलला के परिसर तक की सुरक्षा को बेहद मजबूत घेरे में कसा गया है. विशेष कर परिसर के आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा के लिए स्पेशल फोर्स एटीएस और सीआरपीएफ के कमांडो को लगा दिया गया है.
राम जन्मभूमि परिसर समिति आसपास के क्षेत्र का जिम्मा सुरक्षा एसपी सुरक्षा ने खुद कमान संभाल रखा है. शनिवार को परिसर के चारों तरफ यलो जोन में एटीएस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ रूट मार्च किया गया. इसके साथ ही बैरियर पर तैनात सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. सभी वाहनों की सघन चेकिंग करने के बाद ही रामलला के परिसर की तरफ गाड़ियों को प्रवेश दिया जा रहा है. वही राम पथ पर चल रहे बसों की भी विधिवत जांच की जा रही है.
दरअसल खालिस्तानी आतंकी गुरवत पंत सिंह पन्नू ने 16-17 नवंबर को अयोध्या में आतंकी हमले करने का वीडियो जारी कर धमकी दी थी. जिसके बाद अयोध्या अभेद किले में बदल दिया गया है. नगरी में प्रवेश द्वार से ही सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके अलावा रामनगरी के सभी सुरक्षा बैरियर पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. रामनगरी में प्रवेश करने वाले हर वाहन हर मोटरसाइकिल पर निगाह रखी जा रही है. सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही बम स्क्वायड डॉग स्क्वायड, एटीएस, सीआरपीफ और खुफिया एजेंसी सतर्क है.
एसपी सुरक्षा बालाचारी दुबे ने बताया कि खास इंतजाम किया गया है. सीआरपीएफ, एटीएस, सिविल पुलिस, पीएसी सहित सभी सुरक्षा एजेंटीयों को अलर्ट रखा गया है. सीसीटीवी कैमरों और अन्य तकनीकी माध्यम से आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें : हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को मिली जान से मारने की धमकी, अयोध्या पुलिस से की शिकायत