नई दिल्ली/नोएडा:पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अवैध हूटर, काली फिल्म, सायरन और सरकारी स्टिकर जो मोटर वाहन अधिनियम के नियमों और विनियमों के अनुसार अवैध हैं के खिलाफ अभियान चला रही है, 11 जून से शुरू हुआ यह अभियान 25 जून तक चलाया जा रहा है. पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 7000 से ज्यादा वाहनों का चालान काटा है. जबकि 120 वाहनों को सीज किया गया है.
डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि, "12 टीमें बनाई गई है, जो अलग-अलग स्थान पर चेकिंग कर रही है, इसके अलावा दो टीमें टोल प्लाजा जेवर और लोहारली पर भी लगाई गई हैं, जो वहां से गुजरने वाली गाड़ियों को चेक कर रही है, क्योंकि टोल पर ज्यादातर शिकायत मिलती है कि लोग अनावश्यक रूप से गाड़ियों में हूटर और लाइट का प्रयोग करते हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
अनिल यादव ने बताया कि, "इस अभियान के तहत अब तक 120 वाहनों को सीज किया जा चुका है. 270 गाड़ियों से हूटर हटवाया गया है, 500 गाड़ियों पर पदनाम और सरकारी लोगों को हटवाया गया है. यातायात से जुड़े नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में दोपहिया वाहन पर हेलमेट नहीं पहनना और कार के अंदर सीट बेल्ट नहीं लगाना, यहां तक कि रेड सिग्नल जंप करना और ओवरस्पीडिंग भी शामिल है."