अलीगढ़ :गौतम बुद्ध नगर में भूमि अधिग्रहण समेत कई मुद्दों को लेकर आंदोलनरत किसानों की मांगों पर कार्रवाई ने होने से नाराज किसान नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को नोएडा में किसान महापंचायत का आह्वान किया था. इसी क्रम में बुधवार को राकेश टिकैत समर्थकों के साथ यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा जीरो प्वाइंट की ओर कूच रहे थे, लेकिन भारी पुलिस की मौजूदगी में उन्हें समर्थकों के साथ हिरासत में ले गया. इससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया और समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस किसान नेता राकेश टिकैत और तमाम समर्थकों को अलीगढ़ के टप्पल थाने लेकर चली गई. फिलहाल तमाम किसानों के वाहनों और ट्रैक्टरों को जहां तहां रोक दिया गया है. इसके चलते यमुना एक्सप्रेस वे पर भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि राकेश टिकैत को गिरफ्तार नहीं किया गया.उन्होंने बताया कि सुबह से नोएडा में किसानों का मूवमेंट हो रहा था और कानून व्यवस्था की स्थिति बनी हुई थी. राकेश टिकैत को टप्पल लाकर बातचीत की गई. यह बातचीत पूरी तरह सकारात्मक माहौल में हुई. इसके बाद वह स्वतंत्र रूप से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए.
थाना टप्पल में किसानों का प्रदर्शन जारी
किसान नेता राकेश टिकैत और अन्य किसानों को हिरासत में लिए जाने के बाद नाराज किसानों ने अलीगढ़ के टप्पल थाना प्रांगण में प्रदर्शन शुरू कर दिया है. किसान नेता सुंदर बालियान ने बताया कि उन्हें और राकेश टिकैत को यमुना एक्सप्रेसवे पर रोककर जबरन थाने में लाया गया है. हम जीरो पॉइंट पर पांच मंडलों की किसान महापंचायत में भाग लेने जा रहे थे. नोएडा में किसान आंदोलन में 168 किसानों की गिरफ्तारी और अन्य मुद्दों पर चर्चा होनी थी.
किसान महापंचायत में जा रहे किसानों का थाने में प्रदर्शन. देखें पूरी खबर (Video Credit : ETV Bharat) सुंदर बालियान ने कहा कि जब तक राकेश टिकैत को रिहा नहीं किया जाएगा. तब तक किसान थाना प्रांगण में ही रहेंगे. हमारी मांगें पूरी होने तक हम पीछे नहीं हटेंगे. पुलिस चाहे हमें जेल भेज दे, लेकिन हमारी लड़ाई जारी रहेगी. वहीं हालांकि एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र उत्तम का कहना है कि किसान नेता राकेश टिकैत और कुछ किसानों को हिरासत में लिया गया है. राकेश टिकैत की गिरफ्तारी को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं. किसान आंदोलन के संबंध में राकेश टिकैत से पूछताछ की जा रही है. शांति व्यवस्था स्थापित करने और अव्यवस्था रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई की गई है.
वायरल वीडियो. (Viral Video) राकेश टिकैत का ‘कैट-माउस गेम’, पुलिस को छकाते हुए पहुंचे यमुना एक्सप्रेसवे
किसान नेता राकेश टिकैत और अलीगढ़ पुलिस के बीच बुधवार को गजब की आंख-मिचौली देखने को मिली. सुबह-सुबह राकेश टिकैत ने टप्पल से नोएडा के जीरो पॉइंट पर आयोजित महापंचायत में शामिल होने के लिए निकलने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने पहले से ही उनका रास्ता रोकने की तैयारी कर रखी थी.
जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की राकेश टिकैत शॉर्टकट रास्तों का सहारा लेकर यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंच गए. इस दौरान पुलिस को भी उनके पीछे-पीछे दौड़ लगानी पड़ी. एक समय ऐसा लग रहा था मानो यह किसी फिल्म का दृश्य हो. राकेश टिकैत आगे-आगे और पुलिस उनके पीछे-पीछे. पुलिस को टिकैत को रोकने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. अंततः पुलिस ने उन्हें नोएडा जाने से रोक दिया और डिटेन कर अलीगढ़ के टप्पल थाने ले आई. हालांकि, इस घटनाक्रम ने किसानों और पुलिस के बीच तनाव को और बढ़ा दिया.
अलीगढ़ में रोके गए राकेश टिकैत. (Photo Credit : ETV Bharat) राकेश टिकैत को टप्पल थाने में डिटेन किए जाने के बाद नाराज किसानों ने थाने के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि जब तक उनके नेता को रिहा नहीं किया जाता वे थाने से नहीं हटेंगे. पुलिस का कहना है कि राकेश टिकैत को गिरफ्तार नहीं किया गया है, बल्कि उन्हें अस्थायी रूप से हिरासत में रखा गया है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे. एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र ने कहा कि राकेश टिकैत और किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी की अफवाहें भ्रामक हैं. हमने उन्हें केवल डिटेन किया है. किसान नेताओं ने इस घटना को पुलिस की साजिश करार दिया और कहा कि उनका आंदोलन और तेज होगा. टिकैत के समर्थकों ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें जल्द रिहा नहीं किया गया, तो प्रदर्शन व्यापक रूप ले सकता है. किसान नेता विजय तालान के आवास पर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत. (Photo Credit : ETV Bharat) टप्पल व यमुना एक्सप्रेस वे पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात :किसान महापंचायत के ऐलान बाद से ही प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी को कानून-व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. किसानों को रोकने और स्थिति पर नियंत्रण के लिए यमुना एक्सप्रेसवे और आसपास के इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. किसानों के वाहनों को रोकने के लिए सड़कों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है. अलीगढ़ के जिलाधिकारी और एसएसपी समेत कई अफसर तैनात हैं.
टप्पल थाने में प्रदर्शन करते किसान. (Photo Credit : ETV Bharat) आंदोलन तेज करेंगे, पीछे हटने वाले नहीं :मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि यह किसानों की आवाज दबाने की साजिश है. सरकार हमारी मांगों पर ध्यान देने के बजाय हमें घरों में कैद कर रही है. किसानों को उनके अधिकारों के लिए लड़ने से कोई नहीं रोक सकता. पुलिस-प्रशासन किसानों को डराने और आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है. राकेश टिकैत ने कहा कि हमें नहीं पता कि पुलिस हमें कहां ले जा रही है. अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो टप्पल से लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा शुरू करेंगे. हम शाम 4:00 बजे तक सरकार और प्रशासन का इंतजार करेंगे. अगर स्थिति नहीं सुधरी तो आंदोलन की नई रणनीति का ऐलान करेंगे. यह लड़ाई अब आर-पार की होगी. वे पीछे हटने वाले नहीं हैं.
टप्पल के किसान नेता विजय तालान के आवास पर मीटिंग :किसान महापंचायत को लेकर भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बुधवार को पहले टप्पल कस्बे में किसान नेता विजय तालान के आवास पर किसानों से मुलाकात कर नोएड जीरो प्वांइट कूच के लिए रणनीति तय की. इस दौरान राकेश टिकैत ने प्रशासन और सरकार की नीतियों पर गंभीर आरोप लगाए. राकेश टिकैत ने कहा है कि सैकड़ों किसान नोएडा के जीरो पॉइंट की ओर कूच कर रहे हैं. पुलिस ने मजबूत घेराबंदी कर रखी है. किसानों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. कब तक घरों में कैद रखेंगे. किसानों की समस्या का समाधान होना चाहिए. राकेश टिकैत ने कहा कि भूमि अधिग्रहण का मुद्दा पूरे देश में गंभीर समस्या बन गया है. किसानों की जमीनों को जबरदस्ती छीना जा रहा है और सर्किल रेट नहीं बढ़ाए गए हैं. गौतम बुद्ध नगर के मुआवजे के मुद्दे पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 64% अतिरिक्त मुआवजा दिया जाना चाहिए, लेकिन कई जगहों पर इसे लागू नहीं किया गया. टिकैत ने आरोप लगाया कि किसानों के खलिहान और खाली पड़ी जमीनों पर भी सरकार कब्जा कर रही है. यह वही जगहें हैं, जहां किसान अपने पशुओं के लिए चारा रखते थे और खेती से जुड़ी गतिविधियां करते हैं, लेकिन अब सैटेलाइट के माध्यम से इन जमीनों पर भी किसानों का हक छीना जा रहा है.
नोएडा जीरो पॉइंट पर होगी मीटिंग:राकेश टिकैत ने कहा कि वह गौतम बुद्ध नगर में किसानों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए नोएडा जीरो पॉइंट पर जाएंगे. सरकार से बातचीत केवल किसानों की कमेटी करेगी. टिकैत ने प्रशासन से गिरफ्तार किसानों को तुरंत रिहा करने की मांग की है. राकेश टिकैत ने मीडिया से कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान निकालने के बजाय उन्हें घरों में कैद कर रही है. यह कितना समय चलेगा ? किसानों की आवाज को दबाने की यह रणनीति ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी. प्रशासन को हमारी मांगों पर ध्यान देना होगा.
विजय तालान के आवास पर जमा सैकड़ों किसानों ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई. किसान नेता ने कहा कि आंदोलन जारी रहेगा और किसानों के अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी. राकेश टिकैत ने कहा कि किसान संगठित होकर अपने हक के लिए संघर्ष करेंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. टप्पल इलाके में पुलिस और प्रशासन ने क्षेत्र में पुलिस तैनात कर रखी है ताकि किसानों को नोएडा जीरो प्वांइट जाने से रोका जाएं. नोएडा जीरो पॉइंट पर होने वाली मीटिंग पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.
यह भी पढ़ें : नोएडाः किसान महापंचायत आज, पुलिस का सख्त पहरा, बड़ी संख्या में पहुंच सकते हैं किसान
यह भी पढ़ें : नोएडा में किसान आंदोलन ; CM योगी के निर्देश पर 5 संसदीय कमेटी बनी, एक महीने में शासन को सौंपेगी रिपोर्ट