मिर्जापुरः जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दो अलग-अलग हादसों के शव मोर्चरी में बदल गए. कुछ लोग गलती से दूसरे शव को ले गए औऱ अंतिम संस्कार भी कर दिया. जब शव लेने के लिए संबंधित परिजन मोर्चरी पहुंचे तो उन्हें शव नहीं मिला. पता चला कि जो शव वे लेने पहुंचे है वह बदल गया है. कोई और उनके शव को ले गया है. यहीं नहीं शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है. इससे नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया. वहीं, एसीएमओ ने इस मामले की जांच की बात कही है.
कैसे बदली लाशें: मध्य प्रदेश से मोर्चरी पहुंचे संस्कार ने बताया कि उनके पास पुलिस का फोन आया था. इसमें बताया गया था कि मध्य प्रदेश राज्य के सिंगरौली जनपद के रहने वाले उनके भाई अमिश गुप्ता का शव शुक्रवार को चुनार थाना क्षेत्र के धौहा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला है. पुलिस ने शव ले जाने के लिए मोर्चरी आने को कहा. वह परिजनों के साथ मोर्चरी पर पहुंचे. जब उन्हें शव की शिनाख्त कराई गई तो पता चला कि शव किसी औऱ का है. पहले तो पूछने पर किसी ने कोई जानकारी नहीं दी. जब हंगामा किया तो पता चला कि उनके भाई का शव कोई औऱ लेकर चला गय़ा है. सूचना लगी है कि शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. कोई कुछ भी नहीं कह रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि यहां कार्यरत कर्मचारी की लापरवाही की वजह से लाश बदल गई.
दूसरा शव किसका था: पुलिस के मुताबिक पड़री थाना क्षेत्र के आरसी नगर के समीप गुरुवार की रात में पुतरिहा गांव के रहने वाले बाइक सवार गुलेश कुमार बिंद की पेड़ से टकराकर मौत हो गई थी. पुलिस वाले और पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों ने गुलेश के परिजनों को पोस्टमार्टम करने के बाद शव दे दिया. आरोप है कि उन्हें अमिश गुप्ता का शव दिया गया. इसके बाद परिजनों ने शव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया. इसके बाद ही लाशों की अदला-बदली का मामला सामने आया है. सूत्रों की मानें तो गुलेश का शव अभी भी मोर्चरी में पड़ा हुआ है. मध्य प्रदेश से आए अमिश के परिजनों ने शव बदलने का आरोप लगाया तो गुलेश के परिजनों को एक बार फिर से शव ले जाने की सूचना दी गई है.
एसीएमओ क्या बोलेः इस मामले में एसीएमओ डॉ. मुकेश का कहना है कि शव बदल गए हैं. सड़क हादसे के शव आए थे. दोनों की आय़ु एक ही थी. पडरी वाले शव के परिजन दूसरा शव लेकर चले गए हैं. वहीं, मध्य प्रदेश से परिजनों के आने पर शवों की अदला-बदली की जानकारी हुई है. दूसरा शव अभी मोर्चरी में है. परिजनों को फिर सूचना दे दी गई है. मामले में परिजनों की लापरवाही सामने आई है. जांच की जा रही है.
कैसे बदल गईं लाशें: सूत्रों की मानें तो दोनों ही शवों के चेहरे खून से सने थे. इसके साथ ही दोनों की आयु भी लगभग एक सामान थी. इसके अलावा बताया जा रहा है कि दोनों ही शवों पर जैकेट भी एक ही रंग की थी. पहले पहुंचने परिजनों ने जल्दबाजी में गलत शव की शिनाख्त की और लेकर चले गए. मध्य प्रदेश से परिजनों के पहुंचने पर इस मामले का खुलासा हुआ तो हड़कंप मच गया.
पुलिस ने शांत करायाः शव बदल जाने का आरोप लगा मध्य प्रदेश से पहुंचे परिजनों ने हंगामा शुरू किया तो मौके पर सीओ सिटी विवेक जावला, शहर कोतवाली प्रभारी नीरज पाठक पहुंचे. उन्होंने परिजनों को मामले की जांच का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन शांत हुए.