पटना: बिहार की राजनीति मौसम के साथ बदल रही है. जिस तरह से मौसम सर्द और गर्म हो रहा है उसी तरह से बिहार की राजनीति भी ऊपर नीचे हो रही है. लगातार चर्चाओं का दौर जारी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना गठबंधन बदल लेंगे. लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह गठबंधन कब तक बदलेंगे. दिल्ली से लेकर पटना तक बैठकों का दौर जारी है.
हाई-टी में शामिल होने पहुंचे नीतीश: इसी बीच गणतंत्र दिवस के मौके पर राजभवन में राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर ने हाई-टी का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजभवन में राज्यपाल भोज में शामिल हुए हैं. लेकिन, इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इस्तीफा देंगे या फिर अपना गठबंधन बदलने का ऐलान करने वाले हैं. हालांकि देखने वाली बात है कि राजभवन के भोज में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच कोई संवाद होता है या नहीं?
सुशील मोदी के बयान से असमंजस में आरजेडी : पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने साफ कह दिया है कि नीतीश कुमार से कोई परहेज नहीं है. सुशील मोदी की गिनती प्रदेश के गंभीर नेताओं में होती है और उनकी बातों को गंभीरता से लिया जाता है. वहीं, राजभवन के पास मीडिया का जमावड़ा लगना शुरू हो चुका है. मीडियाकर्मी के साथ आम लोग भी राजेंद्र गोलंबर पर पहुंचने लगे हैं. लोग प्रदेश के बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के शाक्षी बनना चाहते हैं.