बिहार

bihar

बिहार के CM नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन में मिल सकता है डिप्टी PM का ऑफर- सूत्र - INDIA ALLIANCE

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 4, 2024, 4:21 PM IST

NITISH KUMAR: 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे जैसे-जैसे आ रहे हैं, केंद्र में नयी सरकार बनाने की कवायद भी तेज होने लगी है. सूत्रों के मुताबिक खबर आ रही है कि इंडिया गठबंधन की ओर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार को डिप्टी पीएम बनाने का ऑफर दिया जा सकता है.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार (ETV BHARAT)

पटना:2024 के लोकसभा चुनाव की मतगणनाजारी है और रुझानों में पल-पल बदलाव देखने को मिल रहे हैं. वैसे तो रुझानों में NDA को बढ़त मिलती जरूर दिख रही है लेकिन इंडी गठबंधन उम्मीद से बहुत ही बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. जैसे-जैसे नतीजे आ रहे हैं वैसे-वैसे सियासी हलचल भी तेज होती जा रही है. सूत्रों के हवाले से खबर ये भी आ रही है कि इंडिया गठबंधन की ओर से नीतीश कुमार को डिप्टी पीएम का पद ऑफर किया जा सकता है. हालांकि अभी तक इसको लेकर इंडिया गठबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

सरकार बनाने में जेडीयू की भूमिका अहमःदरअसल बिहार के रुझाने में NDA को बढ़त है और NDA में शामिल जेडीयू सबसे बड़े दल के रूप में उभर रहा है. अगर ये रुझान नतीजे में बदलते हैं तो केंद्र में सरकार बनाने में जेडीयू की भूमिका अहम हो जाएगी. यही कारण है कि इंडी गठबंधन ने अभी से नीतीश कुमार को आपने साथ लाने की कवायद तेज कर दी है.

सोमवार को पीएम से मिले थे नीतीश कुमारःवहीं लोकसभा नतीजे से एक दिन पहले सोमवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि नीतीश ने केंद्र में नयी सरकार के गठन की रणनीतियों पर चर्चा के लिए पीएम से मुलाकात की थी. इसके अलावा नीतीश ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी.

रुझानों में बीजेपी को अकेले बहुमत नहींःफिलहाल जो रुझान मिल रहे हैं उससे लग रहा है कि इस बार बीजेपी को अपने दम पर स्पष्ट बहुमत शायद ही मिले, हालांकि बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार करती दिख रही है. ऐसे में एक बात साफ है कि इस बार केंद्र में नयी सरकार के गठन में सहयोगी दलों की भूमिका पर बीजेपी का भविष्य टिका है.

तेजस्वी ने की थी भविष्यवाणीःइससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान भी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार 4 जून को नतीजे आने के बाद कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. हालांकि जेडीयू नेताओं ने तेजस्वी के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे भ्रम फैलानेवाला करार दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details