बेगूसराय:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से महिलाओं को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसको लेकर विपक्ष हमलावर है. तीसरे चरण की प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश कुमार बेगूसराय में जीविका दीदियों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने लड़कियों को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
महिलाओं को लेकर नीतीश कुमार ने क्या कहा? : बातचीत के क्रम में नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से पूछा कि पहले लड़कियां कपड़ा पहनती थी? अब देखिये कितना बढ़िया हो गया है. सब कितना अच्छा पहन रही है.
"सब कितना अच्छा पहन रही है और बोलती कितना बढ़िया है. पहले यह बात नहीं बोल पाती थी. अब कितना अच्छा हो गया है. सब कितना अच्छा हो गया है. कितना अच्छा लग रहा है."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
सीएम के बयान से असहज हो गए सम्राट चौधरी: वहीं नीतीश कुमार के बयान से वहा मौजूद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी असहज हो गए. सीएम महिलाओं के परिधान को लेकर बोलना चाहते थे, लेकिन कपड़ा बोलने के कारण पूरे बयान का अर्थ ही बदल गया और मामला उल्टा हो गया. हालांकि नीतीश के साथ मौजूद नेताओं ने जल्द मामले को संभाल लिया.
तेजस्वी यादव का नीतीश पर हमला:वहीं नीतीश कुमार के बयान पर आरजेडी ने हमला किया है. तेजस्वी यादव ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि पहले बिहार की बेटियां कपड़े ही नहीं, स्वाभिमान, स्वावलंबन और सम्मान भी पहनती थीं नीतीश कुमार जी.