बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

महिलाओं को लेकर नीतीश कुमार का विवादित बयान, बोले तेजस्वी यादव- 'सीएम हैं वूमेन फैशन डिजाइनर नहीं' - NITISH KUMAR

बेगूसराय में प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर ऐसा बयान दिया कि आरजेडी हमलावर है. जानें उन्होंने क्या कहा..

Nitish controversial statement
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2025, 3:18 PM IST

बेगूसराय:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से महिलाओं को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसको लेकर विपक्ष हमलावर है. तीसरे चरण की प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश कुमार बेगूसराय में जीविका दीदियों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने लड़कियों को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

महिलाओं को लेकर नीतीश कुमार ने क्या कहा? : बातचीत के क्रम में नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से पूछा कि पहले लड़कियां कपड़ा पहनती थी? अब देखिये कितना बढ़िया हो गया है. सब कितना अच्छा पहन रही है.

ये क्या बोल गए नीतीश कुमार? (ETV Bharat)

"सब कितना अच्छा पहन रही है और बोलती कितना बढ़िया है. पहले यह बात नहीं बोल पाती थी. अब कितना अच्छा हो गया है. सब कितना अच्छा हो गया है. कितना अच्छा लग रहा है."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

सीएम के बयान से असहज हो गए सम्राट चौधरी: वहीं नीतीश कुमार के बयान से वहा मौजूद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी असहज हो गए. सीएम महिलाओं के परिधान को लेकर बोलना चाहते थे, लेकिन कपड़ा बोलने के कारण पूरे बयान का अर्थ ही बदल गया और मामला उल्टा हो गया. हालांकि नीतीश के साथ मौजूद नेताओं ने जल्द मामले को संभाल लिया.

तेजस्वी यादव का नीतीश पर हमला:वहीं नीतीश कुमार के बयान पर आरजेडी ने हमला किया है. तेजस्वी यादव ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि पहले बिहार की बेटियां कपड़े ही नहीं, स्वाभिमान, स्वावलंबन और सम्मान भी पहनती थीं नीतीश कुमार जी.

"स्त्री परिधान वैज्ञानिक' मत बनिए! आप सीएम हैं वूमेन फैशन डिजाइनर नहीं. 'स्त्री परिधान विशेषज्ञ' बनकर अपनी घटिया सोच का प्रदर्शन बंद कीजिए. ये बयान नहीं, बिहार की आधी आबादी का सीधा अपमान है."-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

पहले भी सीएम दे चुके हैं ऐसा बयान: इससे पहले भी 5 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान सीएम ने विवादास्पद बयान दिया था. जीविका दीदियों से बातचीत में कहा था कि इन सबका चेहरा कितना बढ़िया दिख रहा है. ऐसा चेहरा पहले किसी का देखते थे. अब कितना बढ़िया बोलती हैं. इस पर भी तेजस्वी यादव ने तंज कसा था.

जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर मांगनी पड़ी थी माफी: नवंबर 2023 को नीतीश कुमार ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 'शादी के बाद रात को क्या-क्या होता है.' इसके बाद उन्होंने जो बातें कहीं उसको लेकर सदन में काफी हंगामा हुआ था और सीएम को माफी मांगनी पड़ी थी.

ये भी पढ़ें

सीएम के विवादित बयान के खिलाफ मुजफ्फरपुर में दर्ज परिवाद की सुनवाई टली, जानें कब मिली है तारीख?

Nitish Kumar Sorry : 'मैं माफी मांगता हूं', महिलाओं पर विवादित बयान को लेकर नीतीश कुमार ने मांगी माफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details