दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'शाहजहां को ममता गिरफ्तार नहीं कर पा रहीं तो केंद्र की लें मदद': निसिथ प्रमाणिक

संदेशखाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए महासंग्राम हो सकता है. संदेशखाली के विवादास्पद टीएमसी नेता शाहजहां शेख को लेकर भाजपा ममता सरकार पर हमलावर है. टीएमसी नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी की लगातार मांग हो रही है, शेख और उसके समर्थकों पर गरीबों की जबरन जमीन हड़पने और महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोप हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 26, 2024, 1:28 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 2:14 PM IST

कोलकाता: संदेशखाली घटना को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी सिलसिले में केंद्रीय राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि क्या ममता शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने में असमर्थ हैं? अगर ऐसा है तो उन्हें केंद्र सरकार की मदद लेनी चाहिए, जो राज्य का समर्थन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. केंद्रीय मंत्री प्रमाणिक ने कहा कि केंद्र के पास तृणमूल कांग्रेस के फरार नेता को एक घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की पूरी क्षमता है.

'पीएम मोदी और टीएमसी के बीच कोई तुलना नहीं'
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी और टीएमसी के बीच कोई तुलना कैसे हो सकती है. एक तरफ मोदी जी हैं, जो भारत को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ बुआ-भतीजे हैं. क्या पूरे देश और दुनिया में मोदी का कोई मुकाबला है, ये सोचने वाली बात है. प्रधानमंत्री यहां आएंगे और बंगाल की पूरी जनता उनके स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है, वे बड़े उत्साह के साथ स्वागत करेंगे.

राज्यपाल ने गिरफ्तारी पर डीजीपी से मांगी रिपोर्ट
दूसरी ओर संदेशखाली केस में एक स्वतंत्र फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से तत्काल रिपोर्ट मांगी है. बता दें, पुलिस ने संदेशखाली जाते समय फैक्ट फाइडिंग टीम ने राज्यपाल से मुलाकात की और अवैध गिरफ्तारी और धमकी के खिलाफ अपना कड़ा विरोध जताया.

दरअसल, संदेशखाली जा रहे एक स्वतंत्र फैक्ट फाइंडिंग टीम छह सदस्यों को रविवार दोपहर दक्षिण 24 परगना जिले के भोजेरहाट में गिरफ्तार किया गया था. टीम की अगुवाई पटना उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश नरसिम्हा रेड्डी कर रहे थे और उनके साथ सदस्य चारू बाली खन्ना, भावना बजाज, ओपी व्यास, राजपाल सिंह, अपर्णा बनर्जी और बंदना बिस्वास थे.

अत्याचार और यौन उत्पीड़न के आरोप
संदेशखाली में महिला प्रदर्शनकारी टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों की ओर से किए गए कथित अत्याचारों के खिलाफ न्याय की मांग कर रही हैं. संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.

पढ़ें:फरार शाहजहां शेख को बचा नहीं रही है टीएमसी: अभिषेक बनर्जी

Last Updated : Feb 26, 2024, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details