ETV Bharat / state

दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता के चलते DU और स्कूलों में ऑनलाइन चलाई जाएंगी कक्षाएं, निर्देश जारी

-स्कूलों और विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्देश. -दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए लिया गया निर्णय.

स्कूलों और विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं
स्कूलों और विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने आगामी 23 नवंबर तक सभी कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में संचालित करने का निर्णय लिया है. वहीं दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को भी ऑनलाइन चलाने का निर्देश दिया है.

दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि 23 नवंबर तक सभी कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएंगी. हालांकि, 25 नवंबर से नियमित कक्षाएं फिर से ऑफलाइन रूप से शुरू हो जाएंगी. परीक्षा और इंटरव्यू के शेड्यूल में कोई परिवर्तन नहीं होगा और ये निर्धारित समय पर ही आयोजित किए जाएंगे. इस निर्णय को सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के साथ जारी किया गया है.

वहीं दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के तहत सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रमुखों को आदेश जारी किया गया है. इसके तहत कहा गया है कि कक्षा 10 और 12 सहित सभी ऑफलाइन मोड की कक्षाएं तुरंत प्रभाव से बंद कर दें. इसके अलावा सभी स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया है. यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी. इसे लेकर मुख्यमंत्री आतिशी ने X पर पोस्ट किया है.

स्कूल प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि इस सूचना को तुरंत छात्रों के माता-पिता तक पहुंचाया जाए, ताकि वे इसे सही समय पर जान सकें और किसी भी तरह की असुविधा से बच सकें. इससे पहले प्रदूषण बढ़ने पर दिल्ली में स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेज पर शिफ्ट कर दिया गया था लेकिन 10वीं और 12वीं की कक्षाएं ऑफलाइन चल रहीं थी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में हालात बेकाबू, GRAP-4 लागू; पर्यावरण मंत्री बोले- 'देश का आधा हिस्सा प्रदूषण की चपेट में, सरकार सो रही'

यह भी पढ़ें- AIR EMERGENCY की ओर दिल्ली! सुबह AQI था 484, शाम को 6 इलाकों में 500, बाकी में 480 के पार

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने आगामी 23 नवंबर तक सभी कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में संचालित करने का निर्णय लिया है. वहीं दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को भी ऑनलाइन चलाने का निर्देश दिया है.

दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि 23 नवंबर तक सभी कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएंगी. हालांकि, 25 नवंबर से नियमित कक्षाएं फिर से ऑफलाइन रूप से शुरू हो जाएंगी. परीक्षा और इंटरव्यू के शेड्यूल में कोई परिवर्तन नहीं होगा और ये निर्धारित समय पर ही आयोजित किए जाएंगे. इस निर्णय को सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के साथ जारी किया गया है.

वहीं दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के तहत सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रमुखों को आदेश जारी किया गया है. इसके तहत कहा गया है कि कक्षा 10 और 12 सहित सभी ऑफलाइन मोड की कक्षाएं तुरंत प्रभाव से बंद कर दें. इसके अलावा सभी स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया है. यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी. इसे लेकर मुख्यमंत्री आतिशी ने X पर पोस्ट किया है.

स्कूल प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि इस सूचना को तुरंत छात्रों के माता-पिता तक पहुंचाया जाए, ताकि वे इसे सही समय पर जान सकें और किसी भी तरह की असुविधा से बच सकें. इससे पहले प्रदूषण बढ़ने पर दिल्ली में स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेज पर शिफ्ट कर दिया गया था लेकिन 10वीं और 12वीं की कक्षाएं ऑफलाइन चल रहीं थी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में हालात बेकाबू, GRAP-4 लागू; पर्यावरण मंत्री बोले- 'देश का आधा हिस्सा प्रदूषण की चपेट में, सरकार सो रही'

यह भी पढ़ें- AIR EMERGENCY की ओर दिल्ली! सुबह AQI था 484, शाम को 6 इलाकों में 500, बाकी में 480 के पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.