ETV Bharat / state

पर्यावरण मंत्री की बैठक में अधिकारियों के न पहुंचने पर स्थगित करनी पड़ी मीटिंग, गोपाल राय ने कही ये बात - MEETING ON GRAP 4 IN DELHI

-बैठक में तय समय पर नहीं पहुंचे अधिकारी. -विभागों के प्रमुखों के आने के बाद की गई बैठक.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 18, 2024, 10:42 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) 4 की पाबंदियों को लागू कर दिया गया है. इस संबंध में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार दोपहर 12:00 दिल्ली सचिवालय में कई विभागों की मीटिंग बुलाई थी. इसमें सभी विभागों के प्रमुखों को बुलाया गया था. लेकिन वह नहीं पहुंचे, जिसके बाद मीटिंग पोस्टपोंन कर दी गई. विभाग प्रमुखों के आने पर तीन बजे मीटिंग हुई. मीटिंग में दिल्ली में ग्रेप के चौथे चरण की पाबंदियों को लागू करने का निर्णय लिया गया और उनको सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके.

दिल्ली सरकार यह पहले से भी आरोप लगाती आ रही है कि अधिकारी चुनी हुई सरकार के विधायकों मंत्रियों का कहना नहीं मानते हैं. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के पर्सनल असिस्टेंट चंदन कुमार ने कहा कि विभाग प्रमुखों ने अपनी जगह अधिकारियों को भेज दिया जो महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम नहीं होते हैं. ऐसे में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मीटिंग को पोस्टपोन कर दिया और और सभी विभागों के प्रमुखों से आने को कहा.

बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज प्रदूषण की गंभीर परिस्थिती के कारण बुजुर्गों को काफी तकलीफ हो रही है. बच्चों के स्कूल बंद करने पड़ रहे हैं. उत्तर भारत में बहादुरगढ़ में एक्यूआई 477, भिवानी में 468, चुरू में 472, गुरूग्राम में 448, धारू हेरा में 410 हो गया है. पूरे उत्तर भारत में बदलते मौसम में प्रदूषण का प्रभाव मारक होता जा रहा है. उत्तर भारत गंभीर प्रदूषण की चपेट में है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. देश का आधा हिस्सा प्रदूषण की चपेट में है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पहल करके सभी राज्यों के साथ मिलकर के काम करने का समय है.

किए गए ये बदलाव: गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में ग्रेप-4 लागू हो चुका है जिसके अंतर्गत दिल्ली में बड़े ट्रक, बीएस-4 के डीजल वाहन की एंट्री पर प्रतिबंध तथा सभी तरह के निर्माण एवं विध्वंस की गतिविधियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. सिर्फ सीएनजी/इलेक्ट्रिक/बीएस-6 डीजल और आवश्यक वस्तुओं/ सेवाएं प्रदान करने वाली कॉमर्शियल वाहनों को छूट रहेगी. स्वाथ्य विभाग को आदेश दिया गया है की वह एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करे, ताकि प्रदूषण संबंधित मरीजों को इलाज किया जा सके.

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री पर साधा निशाना: गोपाल राय ने आगे कहा कि यदि केंद्र सरकार ने जिम्मेदारी लेते हुए सभी संबंधित राज्यों के साथ मिलकर एक संयुक्त कार्ययोजना बनाई होती आज उत्तर भारत के लोगों को यह दिन नहीं देखना पड़ता. मैंने अगस्त के महीने में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को इस बाबत पत्र भेजा था. आज ढाई महीने हो गए. मैंने आग्रह किया था कि वह सभी संबंधित केंद्रीय एजेंसियों, राज्यों, दिल्ली सरकार और आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर यह कार्य योजना बनाएं. लेकिन ढाई महीने बीतने के बाद भी उन्हें एक बैठक बुलाने का समय नहीं मिला.

यह भी पढ़ें- AIR EMERGENCY की ओर दिल्ली! सुबह AQI था 484, शाम को 6 इलाकों में 500, बाकी में 480 के पार

नई दिल्ली: दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) 4 की पाबंदियों को लागू कर दिया गया है. इस संबंध में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार दोपहर 12:00 दिल्ली सचिवालय में कई विभागों की मीटिंग बुलाई थी. इसमें सभी विभागों के प्रमुखों को बुलाया गया था. लेकिन वह नहीं पहुंचे, जिसके बाद मीटिंग पोस्टपोंन कर दी गई. विभाग प्रमुखों के आने पर तीन बजे मीटिंग हुई. मीटिंग में दिल्ली में ग्रेप के चौथे चरण की पाबंदियों को लागू करने का निर्णय लिया गया और उनको सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके.

दिल्ली सरकार यह पहले से भी आरोप लगाती आ रही है कि अधिकारी चुनी हुई सरकार के विधायकों मंत्रियों का कहना नहीं मानते हैं. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के पर्सनल असिस्टेंट चंदन कुमार ने कहा कि विभाग प्रमुखों ने अपनी जगह अधिकारियों को भेज दिया जो महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम नहीं होते हैं. ऐसे में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मीटिंग को पोस्टपोन कर दिया और और सभी विभागों के प्रमुखों से आने को कहा.

बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज प्रदूषण की गंभीर परिस्थिती के कारण बुजुर्गों को काफी तकलीफ हो रही है. बच्चों के स्कूल बंद करने पड़ रहे हैं. उत्तर भारत में बहादुरगढ़ में एक्यूआई 477, भिवानी में 468, चुरू में 472, गुरूग्राम में 448, धारू हेरा में 410 हो गया है. पूरे उत्तर भारत में बदलते मौसम में प्रदूषण का प्रभाव मारक होता जा रहा है. उत्तर भारत गंभीर प्रदूषण की चपेट में है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. देश का आधा हिस्सा प्रदूषण की चपेट में है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पहल करके सभी राज्यों के साथ मिलकर के काम करने का समय है.

किए गए ये बदलाव: गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में ग्रेप-4 लागू हो चुका है जिसके अंतर्गत दिल्ली में बड़े ट्रक, बीएस-4 के डीजल वाहन की एंट्री पर प्रतिबंध तथा सभी तरह के निर्माण एवं विध्वंस की गतिविधियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. सिर्फ सीएनजी/इलेक्ट्रिक/बीएस-6 डीजल और आवश्यक वस्तुओं/ सेवाएं प्रदान करने वाली कॉमर्शियल वाहनों को छूट रहेगी. स्वाथ्य विभाग को आदेश दिया गया है की वह एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करे, ताकि प्रदूषण संबंधित मरीजों को इलाज किया जा सके.

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री पर साधा निशाना: गोपाल राय ने आगे कहा कि यदि केंद्र सरकार ने जिम्मेदारी लेते हुए सभी संबंधित राज्यों के साथ मिलकर एक संयुक्त कार्ययोजना बनाई होती आज उत्तर भारत के लोगों को यह दिन नहीं देखना पड़ता. मैंने अगस्त के महीने में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को इस बाबत पत्र भेजा था. आज ढाई महीने हो गए. मैंने आग्रह किया था कि वह सभी संबंधित केंद्रीय एजेंसियों, राज्यों, दिल्ली सरकार और आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर यह कार्य योजना बनाएं. लेकिन ढाई महीने बीतने के बाद भी उन्हें एक बैठक बुलाने का समय नहीं मिला.

यह भी पढ़ें- AIR EMERGENCY की ओर दिल्ली! सुबह AQI था 484, शाम को 6 इलाकों में 500, बाकी में 480 के पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.