मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख पर सोमवार को नागपुर जिले में हमला हुआ. इस हमले में वह घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, देशमुख की कार पर पथराव हुआ, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह घटना रात करीब 8 बजे हुई, जब देशमुख नरखेड़ गांव में एक बैठक में भाग लेने के बाद कटोल लौट रहे थे. इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने कटोल के पास जलालखेड़ा रोड पर बेलफाटा के पास देशमुख की कार पर पथराव किया. पुलिस ने बताया कि, हमले में घायल हुए देशमुख को तुरंत कटोल सिविल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया.
बता दें कि, एनसीपी शरद पवार गुट के नेता देशमुख नागपुर की कटोल विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हैं. नागपुर पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की छानबीन कर रही है. खबर के मुताबिक,कार की अगली सीट पर बैठे अनिल देशमुख के सिर से खून बहता हुआ देखा गया.
तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि इस हमले में उनकी कार का विंडशील्ड क्षतिग्रस्त हो गया और एक खिड़की की कांच टूट गई . घटनास्थल पर हर जगह कार के शीशे टूटकर बिखरे हुए दिखाई दिए. हमला किस वजह से किया गया, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. यह घटना विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन चुनाव का शोर खत्म के बाद हुआ बताया जा रहा है. बता दें कि 23 नवंबर को राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं.
ये भी पढ़ें: ' बीजेपी और RSS जहर की तरह... ऐसे जहरीले सांपों को मार देना चाहिए' खड़गे के बयान पर भड़की भाजपा