फोर्स पर फायरिंग और बम लगाने वाले मास्टरमाइंड 9 नक्सली गिरफ्तार - Naxalites arrested from Bijapur - NAXALITES ARRESTED FROM BIJAPUR
बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. फोर्स ने सर्चिंग के दौरान अलग अलग थाना क्षेत्रों से जवानों ने 9 माओवादियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नक्सलियों में कई हार्डकोर माओवादी शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए कुछ नक्सली आईईडी लगाने के मास्टरमाइंड हैं. 9 नक्सलियों की एक दिन में गिरफ्तारी होने से पुलिस के अफसर काफी खुश हैं.
बीजापुर:बस्तर में लगातार चल रहे सर्चिंग अभियान और नक्सल विरोधी अभियान का फायदा मिलने लगा है. पुलिस ने आज सर्चिंग के दौरान बीजापुर के उसूर थाना इलाके से एक लाख के इनामी माओवादी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया माओवादी कई संगीन अपराधों में शामिल रहा है. पकड़े गए नक्सली पर कई थाना इलाकों में अपराध दर्ज है. एक साथ 9 नक्सलियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता के तौर पर देखी जा रही है.
मास्टरमाइंड 9 नक्सली गिरफ्तार (ETV Bharat)
बीजापुर से 9 नक्सली गिरफ्तार:नक्सल विरोधी अभियान के दौरान फोर्स जब उसूर थाना इलाके में पहुंची तो वहां पर कुछ संदिग्ध लोग पुलिस को नजर आए. पुलिस ने आगे बढ़कर माओवादियों को ललकारा. पुलिस के ललकारने पर सभी लोग मौके से भागने लगे. जिसपर पुलिस का शक पक्का हो गया कि वो नक्सली हैं. पुलिस ने जान की परवाह नहीं करते हुए माओवादियों का पीछा किया और सभी को धर दबोचा. सभी 9 नक्सलियों की गिरफ्तारी बीजापुर के अलग अलग थाना इलाकों से की गई है.
पुलिस ने जब पहचान की तो हुआ खुलासा:पुलिस ने जब पकड़े गए नक्सलियों से पूछताछ की और उनकी पहचान की तो पता चला के सभी हार्डकोर माओवादी हैं. पकड़ा गया एक नक्सली उसूर एलओएस का सदस्य है जिसपर सरकार ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है. बाकी के आठ माओवादी अलग अलग थाना क्षेत्रों में लंबे वक्त से नक्सल गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं. इनका काम नक्सल संगठन में बैनर पोस्टर लगाने, रोड काटने और फोर्स के आने जाने की खबर रखने का काम करते थे. पकड़े गए नक्सलियों से अब पुलिस के बड़े अफसर भी पूछताछ कर सकते हैं. पूछताछ में नक्सली कई पुरानी वारदातों में शामिल होने का भी खुलाास कर सकते हैं.
माओवादियों से मिला विस्फोटकों का जखीरा: पकड़े गए नक्सलियों के पास से विस्फोटकों के साथ टिफिन बम, स्पाइक, स्पीलिंटर, जिलेटिन स्टिक और डेटोनेटर मिले हैं. पकड़े गए सभी नक्सलियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया है.