ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

नाइजीरियाई कैदी की जेल के सेल में मिली लाश, ड्रग तस्करी केस में हुई थी गिरफ्तारी - NIGERIAN PRISONER DIES

38 साल के विचाराधीन कैदी का नाम पैट्रिक यूबी के बाको था.

Raipur Central Jail cell
विचाराधीन कैदी की मिली लाश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 28, 2025, 10:16 PM IST

रायपुर: सेंट्रल जेल की काल कोठरी में विचाराधीन कैदी की लाश मिली है. विचाराधीन कैदी का नाम पैट्रिक यूबी के बाको था. पैट्रिक नाइजीरिया का निवासी था. पुलिस ने ड्रग तस्करी के आरोप में पैट्रिक यूबी के बाको को साल 2020 में गिरफ्तार किया था. रायपुर पुलिस के अधिकारी के मुताबिक पैट्रिक यूबी के बाको ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या की है. जेल अधिकारियों को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. पुलिस अब सुसाइड के कारणों की जांच कर रही है.

नाइजीरियाई कैदी की जेल के सेल में मिली लाश: शहर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) केसरी नंदन नायक ने कहा कि हमें दोपहर 1 बजे जेल से सूचना मिली कि पैट्रिक यूबी के बाको ने अपनी काल कोठरी में आत्महत्या कर ली है. खबर मिलने के बाद हम तुरंत मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर देखा तो पाया कि बाको कोठरी के भीतर बने वेंटिलेशन रॉड से लटका है. रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है.

दूसरे कैदियों से नहीं हो पाती थी बाको की बात: पुलिस की शुरुआती जानकारी के मुताबिक नाइजीरियाई विचाराधीन कैदी पैट्रिक यूबी के बाको सिर्फ अपनी भाषा और अंग्रेजी बोल पाता था. भाषा की मुश्किल के चलते उसकी किसी से कोई बात नहीं हो पाती थी. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही बाकी सारी बातों का खुलासा हो पाएगा.

(पीटीआई)

कवर्धा जेल में कैदी की मौत पर बढ़ा बवाल, पुलिस ने जांच की कही बात - Kawardha jail prisoner death
स्वतंत्रता दिवस के दिन महासमुंद जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत, मचा हड़कंप - prisoner death in Mahasamund
पेंड्रारोड जिला जेल में विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप - Undertrial prisoner dies in Pendra

ABOUT THE AUTHOR

...view details