रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ धाम में दूसरे चरण की यात्रा परवान चढ़ने लगी है. यात्रा में जहां देश के विभिन्न कोनों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं विदेशों में रहने वाले बाबा केदार के भक्त भी केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा की साधना में लीन हो रहे हैं. धाम स्थित ध्यान गुफा में अमेरिका की सिमोना के बाद अब जर्मनी की निकोल साधना कर चुकी हैं. निकोल दस दिन तक ध्यान गुफा में रहीं. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से अभी तक 42 श्रद्धालु ध्यान गुफा में साधना कर चुके हैं. जिसमें 12 विदेशी शिव भक्त भी शामिल हैं.
बता दें कि दस मई को केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए थे. मॉनसूनी सीजन समाप्त होने के बाद दूसरे चरण की यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है. धाम में इन दिनों हर दिन 11 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. अभी तक 11 लाख 92 हजार के करीब श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं. धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में ध्यान गुफा को लेकर भी आकर्षण बना है. धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत ध्यान गुफाएं बनी हैं. जिनमें श्रद्धालु योग, साधना करके बाबा की भक्ति में लीन रहते हैं.
जर्मनी की निकोल ने बनाया रिकॉर्ड: कपाट खुलने के बाद से अब तक ध्यान गुफा में 42 शिव साधक साधना कर चुके हैं. ध्यान गुफा में देश के श्रद्धालुओं के साथ विदेशों के शिव साधक भी पहुंच रहे हैं. इन साधकों में अमेरिका की सिमोना और जर्मनी की निकोल समेत अन्य देशों के शिवभक्त भी शामिल हैं. जर्मनी की निकोल ने दस दिन तक ध्यान गुफा में गुजारे हैं, जो एक रिकॉर्ड है. वह पहली साधक हैं, जिन्होंने केदारनाथ पहुंचकर ध्यान गुफा में इतने दिन साधना की है. अभी तक देश-विदेश के किसी भी शिव भक्त ने इतने दिन ध्यान गुफा में नहीं गुजारे हैं. हालांकि, निकोल की ध्यान गुफा में शिव भक्ति करती फोटोज या वीडियोज अभी तक जीएमवीएन केदारनाथ ने जारी नहीं किए हैं.