नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को कहा कि अपने तीसरे कार्यकाल में नरेंद्र मोदी सरकार का ध्यान भारत को उच्च आय श्रेणी में लाने पर होगा ताकि देश को दुनिया के विकसित राष्ट्रों में गिना जाये.रिजिजू ने 'पीटीआई-वीडियो' सेवा के साथ साक्षात्कार में कहा कि भारत को दुनिया के विकसित देशों में गिने जाने के लिए प्रति व्यक्ति आय 18 हजार अमेरिकी डॉलर होने की आवश्यकता है और मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में देश को उच्च आय वर्ग वाले देशों में लाने का प्रयास करेगी.
उन्होंने कहा कि कई मोर्चों पर पिछड़ने के बावजूद प्रधानमंत्री के 'आक्रामक और प्रेरक' नेतृत्व ने भारत को वैश्विक राष्ट्रों की मंडली में शामिल होने के एक और कदम नजदीक पहुंचा दिया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने कहा कि पूरी दुनिया भारत को एक अगुवा के रूप में देखती है, भले ही हम उच्च आय वाले देश नहीं हैं लेकिन हमारा दर्जा काफी हद तक बढ़ गया है.
उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत का कद वैश्विक समुदाय में बढ़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ लोगों की बुनियादी जरूरतों को उनके दरवाजे पर पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी मैं सोचता हूं कि अगर हमारे पास 30 या 40 साल पहले नरेंद्र मोदी जैसा कोई प्रधानमंत्री होता तो हम तीन दशक पहले लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी कर पाते और हम आज कुछ और बात कर रहे होते.