कोटा.देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG 2024) का आयोजन 5 मई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कर रही है. बीते लगातार सालों से नीट यूजी परीक्षा में लगातार अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ रही है. इस बार भी संख्या बढ़ी है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि साल 2022 में 17.64 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, इनमें से 9.9 लाख क्वालीफाई कर पाए थे. यह 56.12 फीसदी था, जबकि साल 2023 की परीक्षा में 20.38 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें से 11.45 लाख क्वालीफाई घोषित हुए थे. यह करीब 56.18 फीसदी है.
2023 में रजिस्ट्रेशन में अव्वल पांच स्टेट (ETV Bharat GFX) साल 2024 की परीक्षा के लिए 25 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इनमें से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कम होगी. ऐसे में 56 फीसदी के अनुसार करीब 13 से 14 लाख के बीच अभ्यर्थी क्वालीफाई कर सकते हैं.
2023 में कम रजिस्ट्रेशन वाले पांच स्टेट (ETV Bharat GFX) पढ़ें :एक MBBS सीट के लिए 22 कैंडिडेट्स में कंपटीशन, रजिस्ट्रेशन में यूपी टॉप - NEET UG 20024
ज्यादा रजिस्ट्रेशन वाले स्टेट सफलता के प्रतिशत में टॉप पर : देव शर्मा ने बताया कि साल 2023 में राजस्थान राज्य से 1.48 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन करने के बाद एक्जाम दिया था, जिनमें से 1 लाख विद्यार्थी सेंट्रल व स्टेट काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई कर गए थे. इन क्वालिफाइड कैंडिडेट की संख्या के आधार पर राजस्थान राज्य का महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश के बाद तीसरा स्थान है.
2023 में सिलेक्शन प्रतिशत में अव्वल स्टेट (ETV Bharat GFX) साल 2023 में उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक 1.37 लाख, महाराष्ट्र से 1.31 लाख कैंडिडेट्स ने क्वालीफाई किया था, जबकि राजस्थान से 1 लाख के आंकड़े के साथ तीसरे स्थान पर था. यूपी की सफलता का प्रतिशत 51 है, जबकि महाराष्ट्र का 47 ही है.
पढ़ें :कलेक्टर से बोली छात्रा- पापा करते हैं चिंता, डॉ. गोस्वामी ने की पेरेंट से बात, Students को दी ये बड़ी 'सीख' - Kota Collector Motivation
इन तीनों में राजस्थान सबसे अव्वल 67.71 है. जिस तरह से राजस्थान का सफलता प्रतिशत बढ़ रहा है, उसके आधार पर जल्द ही उसके शीर्ष पर पहुंचने की संभावना है. हालांकि, परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या के आना अनुसार शीर्ष प्रतिशत पर राजस्थान है.