अजमेर: मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में अमेरिका में पॉप सिंगर हरजिंदर पिंकी पारस ने गुरुवार को हाजिरी लगाई. दरगाह में उन्होंने अपनी कामयाबी की दुआ मांगी. बता दें कि हरजिंदर पिंकी पारस ने भारत में भी कई गाने गए हैं. इनमें कई सूफी गाने भी शामिल हैं. दरगाह पहुंची हरजिंदर पिंकी पारस ने ख्वाजा गरीब नवाज पर भी कलाम इसी वर्ष गाने की इच्छा जाहिर की है.
हरजिंदर पिंकी पारस अमेरिका से अकेली अजमेर में जियारत करने के लिए आई थीं. यहां ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर उन्होंने मखमली चादर और अकीकत के फूल पेश कर कामयाबी की दुआ मांगी. उन्हें दरगाह में खादिम सैयद यासिर गुर्देजी ने जियारत करवाई. जियारत के बाद उन्हें चुनरी ओढ़ाकर तबर्रुक भेंट किया गया. खादिम सैयद यासिर गुर्देजी ने बताया कि पॉप सिंगर हरजिंदर पिंकी पारस पहली बार दरगाह में आई हैं.
उन्होंने बताया कि अमेरिका में काफी समय पहले उनसे मुलाकात हुई थी. उसके बाद उन्हें अजमेर दरगाह आने का निमंत्रण दिया था. गुर्देजी ने बताया कि हरजिंदर पिंकी पारस को सूफी संगीत से काफी लगाव है. उन्होंने कई सूफी संगीत भी गए हैं. उन्होंने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती पर भी कलाम गाने की इच्छा जाहिर की है और उन्होंने कहा भी है कि इस वर्ष ही वह कलाम जरूर गाएंगी. हरजिंदर पिंकी पारस दरगाह में आधे घंटे रुकीं और उसके बाद किशनगढ़ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गईं. गुर्देजी ने बताया कि पॉपस्टार हरजिंदर पिंकी पारस को उन्होंने अपनी लिखित शेड ऑफ इंडिया पुस्तक भेंट की है.