राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

NEET UG 2024 : दूसरे राउंड की काउंसलिंग के दौरान 8 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज को मान्यता, इतनी सीटें बढ़ीं - Permission for New medical collages

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने 8 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज को लेटर ऑफ परमिशन जारी कर दी है. इसके बाद अब सरकारी मेडिकल कॉलेज की सीट में करीब 600 से 800 सीटों की बढ़ोतरी हो जाएगी.

Permission for New medical collages
8 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज को मान्यता (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2024, 8:12 PM IST

कोटा :नीट यूजी के स्कोर के आधार पर मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटे के तहत काउंसलिंग करवा रही है. वर्तमान में दूसरा राउंड इस काउंसलिंग का चल रहा है. इसी दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने 8 सरकारी मेडिकल कॉलेजों को लेटर ऑफ परमिशन (LoP) यानी मान्यता जारी कर दी है. इनमें पांच कॉलेज उत्तर प्रदेश और तीन राजस्थान के हैं. इन कॉलेज की सीट पहली बार मेडिकल काउंसलिंग में शामिल होगी. ऐसे में अब सरकारी मेडिकल कॉलेज की सीट में करीब 600 से 800 सीट की बढ़ोतरी हो जाएगी.

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटे के तहत करीब 90 से 120 सीटों की बढ़ोतरी ही होगी. ऐसे में जहां पर दूसरे राउंड की काउंसलिंग में 6,184 सरकारी सीट थी, अब यह बढ़कर 6,300 के आसपास हो सकती हैं. इसके बाद ही एमसीसी ने दूसरे राउंड की कोटा काउंसलिंग में इन कॉलेजों को चॉइस फिलिंग में शामिल कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-नीट यूजी : दूसरे राउंड में नहीं होगा फ्री एग्जिट, कैंडिडेट्स को लेना होगा आवंटित सीट पर डिसीजन - NEET UG 2024

बारां मेडिकल कॉलेज को नहीं मिली परमिशन : पारिजात मिश्रा ने बताया कि एमसीसी ने चॉइस फिलिंग बढ़ाने को कहा है, लेकिन समय सीमा नहीं बताई है. ऐसे में संभावना है कि दो से तीन दिन चॉइस फिलिंग बढ़ सकती है. दूसरी तरफ कोटा संभाग के बारां मेडिकल कॉलेज को भी लेटर आफ परमिशन जारी होना था, लेकिन वह जारी नहीं हुआ है. अभी उसकी मान्यता अटकी हुई है. इसीलिए वहां की मेडिकल सीटों के लिए काउंसलिंग प्रारंभ नहीं हो पाई है.

इन नए 8 सरकारी मेडिकल कॉलेज को मिली मान्यता

  1. ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज, कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश
  2. ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज, औरैया, उत्तर प्रदेश
  3. ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज, गोंडा, उत्तर प्रदेश
  4. ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज, लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश
  5. बाबा कीनाराम ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज, चंदौली, उत्तर प्रदेश
  6. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागौर, राजस्थान
  7. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सवाई माधोपुर, राजस्थान
  8. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बांसवाड़ा, राजस्थान

ABOUT THE AUTHOR

...view details