डूंगरपुर: जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के आमझरा गांव में एक महिला और उसके 2 साल के बच्चे का शव पीहर में घर से 500 मीटर दूर कुएं में मिलने के बाद सनसनी फैल गई. दोनों 15 दिनों से घर से गायब थे. शव को कुएं से निकालने के बाद बिछीवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. महिला पिछले 3 माह से अपने पीहर में ही रह रही थी.
बिछीवाड़ा थाने के हेड कांस्टेबल तुलसीराम ने बताया कि आमझरा गांव में महिला और उसके 2 साल के बच्चे के शव कुएं में मिले हैं. बुधवार को स्कूल जा रहे बच्चों ने बिना मुंडेर के कुएं में महिला का शव पानी में देखा. इसके बाद बच्चों ने आसपास के लोगों को बताया. घटना का पता लगने पर गांव के लोग इकट्ठे हो गए. महिला की पहचान इंदु कुंवर पत्नी गुलाब सिंह चौहान निवासी खेलथाना पुलिस थाना ओगणा उदयपुर हाल पिता के घर आमझरा के रूप में की गई.
पढ़ें : घर से लापता महिला व उसके बेटे के शव मिले कुएं में - WOMAN AND SON BODY FOUND
कुएं में महिला के साथ उसके 2 साल के बच्चे दिगपाल सिंह का शव भी मिला. परिजनों ने बताया कि महिला और उसके 2 साल का बेटा दिवाली के बाद से ही पीहर में रह रहे थे. 15 दिन पहले ही महिला बच्चे को लेकर घर से निकल गई थी. पिता और घर के लोगों ने कई जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था. वहीं, बुधवार को घर से 500 मीटर दूर कुएं में शव मिला.
पुलिस ने चारपाई को रस्सी से चारों कोनों से बांधकर कुएं में उतारा और फिर दोनों के शव को बाहर निकाला गया. वहीं, दोनों के शव पुराने होने से बदबू आ रही थी. पुलिस ने शवों को बिछीवाड़ा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. इधर ससुराल पक्ष के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.