रायपुर :NEET EXAM का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. नीट परीक्षा को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं.छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं रहा है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने NEET पेपर लीक मामले में केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोला. पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस ने रायपुर में प्रदर्शन किया.रायपुर के गांधी चौक पर कांग्रेस ने NEET PAPER LEAK मामले को लेकर विरोध जताया.
नीट एग्जाम रद्द कराने की मांग :कांग्रेस ने प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार की व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए.कांग्रेस ने नीट पेपर लीक मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई के साथ ही परीक्षा रद्द करने की मांग की.कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि जो लोग भी इस मामले में दोषी हैं,उन्हें जल्द से जल्द सलाखों के पीछे होना चाहिए.
नीट पेपर लीक देश का महाघोटाला- भूपेश बघेल (ETV Bharat Chhattisgarh) ''NEET परीक्षा में पेपर लीक, ये महाघोटाला है, जिस तरह से इसमें नंबर दिया गया है, लगातार गड़बड़ियां उजागर हो रही है, NEET की इस परीक्षा को रद्द किया जाना चाहिए, साथ ही दोषियों को सलाखों के पीछे होना चाहिए.'' भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को नीट यूजी-2024 रिजल्ट को चुनौती देने वाले चार याचिकाओं की सुनवाई की, इसमें तीन मांगे की गई। बताया गया कि इस नीट की परीक्षा में शामिल 1563 स्टूडेंट को ग्रेस मार्क दिए गए हैं ,वह गलत है । मौजूदा रिजल्ट के आधार पर हो रही काउंसलिंग को रोका जाए । नीट परीक्षा को रद्द करते हुए दोबारा एग्जाम लिया जाए। इसमें से 13 जून को ग्रेस मार्क्स के मुद्दे पर सुनवाई हुई है , वही पेपर लीक के आरोप की याचिका पर 8 जुलाई को सुनवाई होगी.
नीट-यूजी 2024 के नतीजों पर विवाद :नीट-यूजी 2024 के नतीजे 4 जून को घोषित किए गए थे. रिजल्ट सामने आने के बाद से कई अनियमितताएं सामने आई हैं.जिसके बाद मेडिकल की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस परीक्षा में कई उम्मीदवारों ने फुल 720 अंक हासिल किए, जिससे अनियमितता होने का संदेह पैदा हुआ.
बिहार से गिरफ्तार हुआ आरोपी :नीट-यूजी 2024 में पेपर लीक के आरोपों के बीच समस्तीपुर के 22 वर्षीय उम्मीदवार अनुराग यादव ने पुलिस को बताया कि उसने इस साल मई में आयोजित परीक्षा से एक दिन पहले ही रिश्तेदार की मदद से पेपर हासिल किया था. पटना पुलिस को दिए अपने बयान में अनुराग यादव ने खुलासा किया कि उसके अंकल ने उसे राजस्थान के कोटा से बिहार के समस्तीपुर बुलाया.इसके बाद कहा कि परीक्षा की सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. पुलिस को दिए अपने बयान में अनुराग ने खुलासा किया कि 5 मई को आयोजित परीक्षा से एक रात पहले उसे NEET परीक्षा का प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका मिली थी और उसे उत्तर याद करने के निर्देश दिए गए थे.
सुप्रीम कोर्ट ने नीट काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिर किया इनकार, NTA को नोटिस जारी किया