रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग के साथ शहर सरकार के लिए जनता का फैसला ईवीएम में कैद हो गया.मंगलवार को 173 नगर निकायों के लिए वोटिंग हुई. इसमें 10 नगर निगम के मेयर पद के चुनाव के लिए भी मतदान हुआ. महापौर पद के लिए चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा है. रायपुर से दुर्ग, अंबिकापुर से बस्तर, रायगढ़ से राजनांदगांव, कोरबा से बिलासपुर और धमतरी से चिरमिरी तक महापौर पद के लिए वोटिंग हुई. 10 नगर निगमों के साथ 49 नगर परिषदों और 114 नगर पंचायतों के लिए भी वोटिंग हुई. मेयर के साथ साथ नगर पालिका और नगर पंचायत में पार्षदों को चुनने के लिए जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान: शहर सरकार के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ. वोटिंग की टाइमिंग सुबह 8 से शाम 5 बजे तक थी, लेकिन कई जगहों पर शाम 6 बजे तक भी वोटिंग हुई. शहर की सरकार चुनने के लिए इस बार कुल 5,970 मतदान केंद्र बनाए गए. जिनमें से 1,531 को संवेदनशील और 132 को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया.उपचुनाव के लिए 20 मतदान केंद्र बनाए गए.
जानिए जिलेवार वोटिंग प्रतिशत |
रायपुर में 49.55 प्रतिशत वोटिंग हुई गौरेला पेंड्रा मरवाही में 77.40 फीसदी मतदान हुआ जशपुर में कुल 71.40 फीसदी मतदान हुआ बस्तर में 70.43 प्रतिशत मतदान हुआ दंतेवाड़ा में कुल 70.23 फीसदी मतदान हुआ बेमेतरा जिला में 77.44 प्रतिशत मतदान हुआ कोरबा में कुल 64.01 फीसदी मतदान हुआ अम्बिकापुर नगर निगम 63% वोटिंग हुई लखनपुर नगर पंचायत 82% वोटिंग हुई सीतापुर नगर पंचायत 81% वोटिंग हुई दुर्ग नगर निगम 63.78 प्रतिशत मतदान हुआ कुम्हारी नगर पालिका 78.32 प्रतिशत मतदान हुआ अहिवारा नगर पालिका 75.49 प्रतिशत मतदान हुआ अमलेश्वर नगर पालिका 79.90 प्रतिशत मतदान पाटन नगर पंचायत 87.34 प्रतिशत मतदान उतई नगर पंचायत 85.81 प्रतिशत मतदान धमधा नगर पंचायत 83.33 प्रतिशत मतदान कांकेर में कुल 81.13 फीसदी वोटिंग हुई कोरिया के पटना नगर पंचायत में कुल 84.97 प्रतिशत मतदान हुआ |
![Voting in GPM](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23523396_cg-urban-body-poll.jpg)
![VOTING ENDS IN CG URBAN BODY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/cg-jsp-02-chunav-video-cg10014_11022025202109_1102f_1739285469_249.jpg)
रायपुर में हुआ बवाल: निकाय चुनाव के दौरान धमतरी बालोद समेत कई जगहों पर बवाल देखने को मिला. रायपुर में पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड नंबर 24 में वोटिंग के दौरान हंगामा हुआ. यहां पर कई मतदाताओं के नाम दूसरे के बूथ या फिर वार्ड में जाने की शिकायत मिली. इसे लेकर यहां पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसके बाद पुलिस ने मतदान केंद्र में इकट्ठी भीड़ को बाहर किया. एक्सट्रा फोर्स को बुलाना पड़ा जिसके बाद यहां वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो सकी. इसके अलावा भगवती चरण वार्ड स्थित मतदान केंद्र में भी जमकर हंगामा हुआ.यहां पर मतदाता सूची में कई लोगों के नाम नहीं थे. जिसके बाद बवाल की स्थिति पैदा हुई. यहां से पूर्व महापौर एजाज ढेबर चुनाव लड़ रहे हैं, कांग्रेस ने उन्हें पार्षद उम्मीदवार बनाया है.
![BATTLE IN CONGRESS AND BJP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/cg-bst-04-voting-av-cg10040_11022025213705_1102f_1739290025_680.jpg)
धमतरी और बालोद में भी हुआ हंगामा: धमतरी रामपुर वार्ड, ब्राह्मण पारा वार्ड, आमापारा वार्ड, विंध्यवासिनी वार्ड में ईवीएम में खराबी की शिकायत आई. इसके बाद धमतरी के रिसाई पारा में मतदान केंद्र के बाहर बवाल देखने को मिला. बालोद के वार्ड क्रमांक 10 के मतदान केंद्र पर एक 99 साल की बुजुर्ग महिला को वोट डालने से रोका गया. परिजनों का आरोप है कि 99 साल की बुजुर्ग महिला जैसे ही वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची. उन्हें पीठासीन अधिकारी ने वोटिंग से मना कर दिया. इस वजह से मतदान केंद्र पर विवाद की स्थिति पैदा हो गई.
बिलासपुर के हीरानगर में वोटर्स हुए नाराज: निकाय चुनाव की वोटिंग के दौरान बिलासपुर के सिरगिट्टी हीरानगर इलाके से वोटर्स के नाराज होने की खबर आई. यहां के मतदान केंद्र पर बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स के लिए व्हील चेयर की सुविधा नहीं थी. जिससे वोटर्स नाराज हो गए. यहां के वोटरों को काफी दिक्कत उठानी पड़ी. खासकर के बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. इस मसले पर मतदान केंद्र में मौजूद अधिकारी गोल मोल जवाब देते नजर आए.
दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट की घटना: निकाय चुनाव के बीच दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट की घटना हुई. यहां के अरनपुर क्षेत्र के जागरगुंडा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इस धमाके में सीआरपीएफ के प्रधान आरक्षक एमएन शुक्ला घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि कमलपोस्ट कैम्प से आसपास क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन, नक्सल गस्त सर्च अभियान चल रहा था. इस दौरान आईईडी ब्लास्ट में प्रधान आरक्षक घायल हो गया.
![Voting concluded in Bastar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/cg-bst-04-voting-av-cg10040_11022025213705_1102f_1739290025_215.jpg)
बीजेपी नेताओं ने किए जीत के दावे: प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि छत्तीसगढ़ की जनता 13 महीने के कार्य पर मुहर लगाएगी. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रदेश के नगरीय निकाय में बीजेपी की जीत का दावा किया. उन्होंने बिलासपुर में वोटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में बीजेपी की जीत के दावे किए. उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्य की सभी सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है. कवर्धा में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने वोट डाले. उन्होंने प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव की बात कही और बीजेपी की जीत का दावा किया.भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चांगोरभाटा में अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की 15 साल पुरानी सत्ता के निगम से खात्मे की बात कही. रायपुर के सासंद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक सुनील सोनी ने भी बीजेपी की जीत का दावा किया है.मंत्री लखन लाल देवांगन ने बीजेपी के पक्ष में माहौल होने की बात कही.
13 महीने में जो हमने काम किया है, उसका अच्छा प्रसाद मिल रहा है और उसका असर नगरीय निकाय चुनाव में भी देखने को मिल रहा है. इस चुनाव में हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
कांग्रेस के नेताओं ने भी ठोकी ताल: निकाय चुनाव में कांग्रेस के नेताओं ने भी ताल ठोंकी है. रायपुर में मेयर पद की प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने ब्राह्मण पारा वार्ड में वोटिंग की. उन्होंने कहा कि मुझे जनता पर पूरा भरोसा है. मेयर पद पर कांग्रेस की जीत होगी. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा में कहा कि जनता कांग्रेस के साथ है. जयसिंह अग्रवाल ने दावा किया कि पूरे क्षेत्र में मतदाता कांग्रेस को लेकर उत्साहित है. राजनांदगांव शहर के दिग्विजय कॉलेज के वोटिंग सेंटर में कांग्रेस प्रत्याशी निखिल द्विवेदी ने वोटिंग की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की जीत का दावा किया.
छत्तीसगढ़ के 10 निगमों में मेयर का मुकाबला: छत्तीसगढ़ के दस नगरीय निकायों में मेयर पद पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. एक नजर उन प्रत्याशियों के बीच जिनके बीच करारी फाइट है.
- रायपुर नगर निगम: भाजपा की मीनल चौबे और कांग्रेस की दीप्ति दुबे के बीच जंग
- राजनांदगांव नगर निगम: भाजपा के मधुसूदन यादव और कांग्रेस के निखिल द्विवेदी के बीच टक्कर
- अंबिकापुर नगर निगम:कांग्रेस के डॉ. अजय तिर्की और भाजपा की मंजूषा भगत में मुकाबला
- कोरबा नगर निगम: बीजेपी की संजू देवी राजपूत Vs कांग्रेस की उषा तिवारी
- दुर्ग नगर निगम: बीजेपी की अलका बाघमार और कांग्रेस की प्रेमलता पोषण साहू में सियासी फाइट
- जगदलपुर नगर निगम: बीजेपी के संजय पांडेय और कांग्रेस के मलकीत सिंह में टक्कर
- रायगढ़ नगर निगम: बीजेपी के जीवर्धन चौहान और कांग्रेस की जानकी काटजू में मुकाबला
- धमतरी नगर निगम: बीजेपी के जगदीश रामू रोहरा Vs विजय गोलछा
- बिलासपुर नगर निगम: बीजेपी की पूजा विधानी Vs कांग्रेस के प्रमोद नायक
- चिरमिरी नगर निगम: बीजेपी के रामनरेश राय VS कांग्रेस के विनय जायसवाल