बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

पटना पहुंची CBI टीम, ईओयू ने हैंड ओवर किया नीट पेपर लीक केस - NEET paper leak case

NEET PAPER LEAK CASE: नीट पेपर लीक की जांच का जिम्मा सीबीआई को मिला है. ऐसे में सीबीआई की टीम पटना पहुंची है. बताया जाता है कि सीबीआई के 2 अधिकारी पटना में ईओयू के ऑफिस पहुंचे हैं. शास्त्री नगर की पुलिस भी आर्थिक अपराध इकाई के ऑफिस पहुंची है. नीट पेपर लीक के आरोपियों को टीम अपने साथ दिल्ली ले जाएगी.

पटना पहुंची CBI की टीम
पटना पहुंची CBI की टीम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 24, 2024, 12:33 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 3:43 PM IST

पटना पहुंची CBI टीम (ETV Bharat)

पटना:नीट पेपर लीक कांडकी जांच अब सीबीआई कर रही है. सीबीआई की टीम पटना आर्थिक अपराध इकाई के ऑफिस पहुंची है. केस से संबंधित तमाम दस्तावेज और अनुसंधान की रिपोर्ट सीबीआई को ईओयू ने सौंप दी है. बता दें कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने रविवार को नीट पेपर लीक केस सीबीआई को सौंपने का ऐलान कर दिया है. सूत्रों के अनुसार दो सीबीआई के अधिकारी ईओयू के ऑफिस पहुंचे हैं.

पटना पहुंची CBI टीम (ETV Bharat)

पटना पहुंची सीबीआई टीम: इस मामले में पहली रिपोर्ट पटना के शास्त्री नगर थाने में 5 मई को दर्ज की गई थी. फिर 15 मई को सरकार ने इस मामले को ईओयू को सौंप दिया था. बाद में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया. सीबीआई की टीम ने इस मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है. ईओयू से सारी जानकारी ली जा रही है. साथ ही गिरफ्तार सभी 19 आरोपियों को सीबीआई अपने साथ लेकर दिल्ली भी जा सकती है.

नीट पेपर लीक कांड की जांच तेज (ETV Bharat)

सीबीआई की कई विशेष टीमें गठित:नीट पेपर लीक को लेकर छात्रों के विरोध के बीच अब मामला सीबीआई देख रही है. सीबीआई ने इस मामले को लेकर रविवार को ही एक एफआईआर दर्ज की है. सीबीआई ने आपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. इसके लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो ने विशेष टीमें गठित की हैं. पटना के साथ ही सीबीआई की विशेष टीमें गोधरा भी भेजी जा रही हैं, जहां स्थानीय पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं.

ईओयू ने हैंड ओवर किया नीट पेपर लीक केस (ETV Bharat)

पटना पुलिस ने 19 को पकड़ा: इस मामले में अबतक पटना पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें चार अभ्यर्थी हैं और 9 लोगों में परीक्षा माफिया और अभ्यर्थियों के अभिभावक शामिल हैं. इसमें अभिषेक कुमार (21 वर्षीय), शिवनंदन कुमार (19 वर्षीय), आयुष राज (19 वर्षीय) और अनुराग यादव (22 वर्षीय) अभ्यर्थी हैं. बता दें कि इस मामले में पटना पुलिस ने इनपुट मिलने पर सबसे पहले सिकंदर यादवेंदु, अखिलेश और बिट्टू को गिरफ्तार किया था. उसके बाद 5 मई की देर रात बाकी लोगों को पकड़ा गया था. बिहार पुलिस को झारखंड पुलिस से नीट परीक्षा में पेपर लीक की जानकारी मिली था.

इसे भी पढ़ें-

अब सीबीआई ने शुरू की NEET पेपर लीक की जांच, जानिए कैसे काम करता है यह पेपर लीक का नेक्सस - NEET PAPER LEAK

विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को दी खुली चुनौती...'ब्लैकमेलर की भाषा' बोलने का लगाया आरोप - NEET paper leak case

Last Updated : Jun 24, 2024, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details