रायपुर:बीजापुर के तर्रेम में IED ब्लास्ट में शहीद हुए जवान भरत लाल साहू को रायपुर में माना कैंप में श्रद्धांजलि दी गई. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने चौथी बटालियन माना पहुंचकर शहीद जवान भरत लाल साहू के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सीएम इस दौरान जवान के परिजनों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया. सीएम और डिप्टी सीएम ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा देकर ससम्मान उनके निवास सड्डू के लिए रवाना किया. इस मौके पर वनमंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, डीजीपी अशोक जुनेजा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
छत्तीसगढ़ सीएम और डिप्टी सीएम ने शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि: शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम साय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से डबल इंजन की सरकार आई है नक्सलियों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं इस से नक्सली बौखला गए हैं और जवानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. सीएम ने कहा कि नक्सलियों की इस कायराना करतूत से डरने वाले नहीं है उनके खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.