सुकमा :छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है.इसी कड़ी में सुकमा के कंगालतोंग इलाके से पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है.फोर्स ने सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में नक्सलियों का सामान बरामद किया है.जिसमें पुलिस को जमीन के अंदर डंप किए गए तीन नग स्नाइपर जैकेट मिले हैं.
सर्च ऑपरेशन में मिले स्नाइपर जैकेट (ETV Bharat Chhattisgarh) सुरक्षा एजेंसियों के कान हुए खड़े : स्नाइपर जैकेट के साथ जो सामान फोर्स ने बरामद किए हैं,उन्हें देखने के बाद हर कोई हैरान है.क्योंकि नक्सली अब फोर्स के खिलाफ हाईटेक तरीके से लड़ाई लड़ रहे हैं.स्नाइपर जैकेट से साथ कुछ ऐसे सामान भी है जो जंगल के अंदर उपलब्ध होना आश्चर्यचकित करने वाला है.आपको बता दें कि नक्सलियों से बरामद किए गए सामानों के इतिहास में ये पहली बार है जब फोर्स को स्नाइपर जैकेट मिले हैं.स्नाइपर जैकेट समेत अन्य सामानों को देखने के बाद अब सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि नक्सली हाईटेक तरीके से तैयारी कर रहे हैं.
सर्च ऑपरेशन में मिले स्नाइपर जैकेट (ETV Bharat Chhattisgarh) सुकमा एएसपी ने की पुष्टि :सुकमा एएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर DRG, बस्तर फाइटर्स और कोबरा बटालियन की संयुक्त पार्टी को नक्सल विरोधी अभियान के लिए कंगालतोंग इलाके में रवाना किया गया था. कंगालतोंग के जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर मौजूद नक्सली घने जंगल झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए.
''नक्सलियों के भाग जाने के बाद जवानों ने घटना स्थल में सर्चिंग अभियान चलाया. सर्चिंग के दौरान जवानों को नक्सलियों के छिपाए हुए सामानों मिले .जिसमें स्नाइपर जैकेट सेट, विस्फोटक सामग्री, कारतूस, बीजीएल, सेल सहित दूसरी सामग्रियां बरामद की गई है.''-निखिल राखेचा, एएसपी
क्या है स्नाइपर जैकेट की खासियत :आपको बता दें कि स्नाइपर जैकेट का इस्तेमाल अक्सर फोर्स के जवान करते हैं.इस जैकेट की खासियत ये होती है कि इसे पहनने के बाद जवान आसपास के वातावरण में घुल मिल जाते हैं.यदि कोई इस जैकेट को पहनकर झाड़ियों में छिप जाए तो आसानी से उसे नहीं देखा जा सकता.इसके अलावा भी नक्सलियों के इलाके से कई सामान जब्त किए गए हैं.
- स्नाइपर जैकेट सेट 03 नग
- बीजीएल सेल बड़ा 02 नग
- बीजीएल सेल छोटा 05 नग
- एके-47 रायफल के जिंदा राउंड 01 नग
- 303 रायफल के जिंदा राउण्ड 01 नग
- बैटरी चार्जर क्लिप 03 नग
- एचआईडब्ल्यू बैटरी 02 नग
- इंजेक्शन आईडी 01 नग
- कनेक्टर लीड वायर 02 नग
- प्लास्टिक बॉक्स 02 नग
- बिजली बोर्ड 01 नग
- भरमार बैरल (पुराना) 01 नग
- पेंसिल सेल 05 नग
- प्रभात तिमाही न्यूज पत्र 01 नग
- नक्सल दैनिक दस्तावेज मय दफ्ती
- लकड़ी स्पाईक 07 नग
- काम्बेट वर्दी कपड़ा लगभग ढाई मीटर
- स्टेपलर मय पिन 02 नग
- साबुन 09 नग
- सेलो टेप भूरे रंग का 01 नग
- स्टील प्लेट 02 नग
- बैग 02 नग
- दैनिक उपयोगी कपड़ा
- नक्सली अन्य दैनिक उपयोगी सामान