सारंगढ़ बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में अलग अलग विभागों के कई पदों पर भर्ती निकली है. सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में जेंडर और अनुसंधान प्रशिक्षण के विशेषज्ञ के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 है.
जेंडर विशेषज्ञ की भर्ती : महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक अम्ब्रेला योजना मिशन शक्ति के अंतर्गत आने वाली सभी योजनाओं के क्रियान्वयन और संचालन के लिए राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र बनाया गया है. जहां जेंडर विशेषज्ञ और अनुसंधान प्रशिक्षण विशेषज्ञ के 1-1 पद पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित हैं.
ऐसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट, कूरियर के जरिए 24 जनवरी 2025 के शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेन पत्र आयुक्त संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग इन्द्रावती भवन ब्लॉक-1 द्वितीय तल नया रायपुर 492002 में जमा करना होगा. इसकी विस्तृत जानकारी वेबसाईट cgwcd.gov.in पर उपलब्ध है.
परियोजना अमला का वॉक इन इंटरव्यू : छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद ने ने विभिन्न परियोजनाओं के लिए अस्थायी आधार पर परियोजना अमलों के लिए वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया है. वॉक इन इंटरव्यू 17 जनवरी और 4 फरवरी को कार्यालय महानिदेशक छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद विज्ञान भवन विधानसभा रोड सड्डु रायपुर में होना है. इसका विस्तृत विज्ञापन और वेबसाइट ccost.cg.gov.in पर उपलब्ध है.
शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा : शीघ्र लेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर ने कौशल परीक्षा 18 और 19 जनवरी 2025 को आयोजित की है. इसमें चयन के लिए विभिन्न गति की कौशल परीक्षाओं में से 'अग्रेजी' मुद्रलेखन गति 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटे के मान से 18 जनवरी शनिवार को और 19 जनवरी रविवार को 'हिन्दी' मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल गति 8000 की डिप्रेशन प्रतिघंटे के मान से होनी जरूरी है. यह परीक्षा 9 चयनित परीक्षा केन्द्रों पर तकनीकी कॉलेजों में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर होगी. परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए परीक्षार्थी परिषद की वेबसाईट https://ctsp.cg.nic.in/ पर देख सकते हैं.