चाईबासा:झारखंड के चाईबासा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें दो नक्सली को मार गिराया है. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चाईबासा के सोनुवा थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में दो नक्सली को मार गिराया गया है. इसमें से एक की पहचान जोनल कमांडर संजय गंझू के रूप में हुई है. वहीं, दूसरा मारी गई महिला नक्सली एक करोड़ के इनामी अनल दा की महिला मित्र बताई जा रही है. इलाके में सर्च अभियान अभी भी जारी है.
सर्च अभियान पर निकले जवानों पर फायरिंग
झारखंड में नक्सलवाद के खात्मे के लिए तैयार की गई डेडलाइन को पूरा करने के लिए झारखंड पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस महीने पुलिस एनकाउंटर में अब तक चार नक्सली मारे गए हैं. ताजा मामला झारखंड के चाईबासा जिला का है. बुधवार की सुबह चाईबासा के सोनुवा थाना क्षेत्र के बिलाटी टोला के पास स्थित जंगल में झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ और जैगुआर के जवानों की टीम जंगल में सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी.
इसी दौरान उनका नक्सलियों के साथ आमना-सामना हो गया. पुलिस को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग शुरू की. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से जंगल का फायदा उठाकर भागने लगे. सर्च अभियान के दौरान अभी तक दो नक्सलियों का शव बरामद किया गया है, जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है. पूरे मामले में पुलिस मुख्यालय के द्वारा आधिकारिक पुष्टि की जानी बाकी है. मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने की सूचना पर सुरक्षाबलों के उत्साह को बढ़ाने के लिए झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमल वी होमकर चाईबासा के लिए रवाना हो गए हैं.