टिहरी: एशिया के सबसे बड़े बांधों में शुमार टिहरी डैम के किनारे चार दिवसीय नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप का आगाज हो गया है. रोमांच के इस खेल में हिस्सा लेने के लिए देश करीब 15 राज्यों के 105 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया है. इनमें 8 महिलाएं भी शामिल हैं, जो आसमान में उड़ान भर रही हैं. इस चैंपियनशिप का शुभारंभ टिहरी डीएम मयूर दीक्षित ने किया.
टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से टिहरी झील को दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान मिलेगी. क्योंकि, टिहरी झील एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए उपयुक्त स्थान है. यहां पर पर्यटन और रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. लिहाजा, इस दिशा में और भी अच्छे प्रयास किए जाएंगे. गौर हो कि बीती साल यानी नवंबर 2023 में टिहरी में एक्रो पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया था. जिसमें टेक ऑफ प्वाइंट प्रतापनगर और लैंडिंग प्वाइंट कोटी कॉलोनी रखा गया था.
वहीं, पैराग्लाइडिंग के अच्छे रूझान आने के बाद अब यूटीडीए, टीएचडीसी और जिला प्रशासन के माध्यम से नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप करवाई जा रही है. इस चैंपियनशिप के पहले दिन कर्नाटक, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड से 72 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 8 महिलाएं भी शामिल हैं. यह नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप का आयोजन मंत्रा के सहयोग से उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के तत्वाधान में किया जा रहा है.