पटना:बिहार के लखीसराय में मंगलवार को आधी रात को ट्रक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. एनएच 30 पर हुए इस भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की जान चली गई. वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संवेदना प्रकट की है. साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार और मुंगेर सांसद ललन सिंह ने भी शोक व्यक्त किया है.
'लखीसराय में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद'- PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि "बिहार के लखीसराय में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है. इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है.''
'मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना'- नीतीश: वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस हादसे पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि लखीसराय के रामगढ़चौक थाना के बिहरौरा गांव के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु दुःखद. मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है. घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.