राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

'रहस्यमयी आग' और 3 मौतें, पुलिस जल्द कर सकती है बड़ा खुलासा - Churu Mysterious Fire - CHURU MYSTERIOUS FIRE

Mysterious Fire in Churu, राजस्थान के भेंसली गांव में 'रहस्यमयी आग' लगने व तीन की मौत मामले में पुलिस ने बड़ी साजिश की ओर इशारा किया है. चूरू एसपी के मुताबिक वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है और पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा करेगी.

Mysterious Fire Case
चूरू अग्निकांड

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 23, 2024, 7:50 PM IST

Updated : Mar 24, 2024, 9:33 AM IST

एसपी जय यादव ने क्या कहा, सुनिए...

चूरू. जिले के भेंसली गांव में 'रहस्यमयी आग' और तीन लोगों की मौत के बाद पूरे राजस्थान में इस घटना की चर्चा जोरों पर है. अब इस पूरे प्रकरण में चूरू पुलिस की एंट्री होने के बाद किसी बड़ी साजिश की बात सामने आ रही है. वहीं, दो लोगों को संदिग्ध मानते हुए राउंड अप कर पूछताछ, चार साल के मासूम बच्चे की पोस्टमार्टम के बाद आई विसरा रिपोर्ट और मौके से एफएसएल टीम द्वारा जुटाए गए सबूतों की जांच के आधार पर पुलिस इस पूरे प्रकरण में जल्द बड़ा खुलासा करेगी. एसपी जय यादव ने बताया कि पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रही है और कुछ सबूत मिले हैं. संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस जल्द इस प्रकरण का खुलासा करेगी.

यह था मामला : चूरू जिले के गांव भेंसली के भूप सिंह जिनकी 82 वर्षीय दादी की 1 फरवरी को मौत हुई. इस घटना के 13 दिन बाद 4 साल के गर्वित की मौत और इसके 14 दिन बाद 7 साल के अनुराग की मौत हो गई. जिसके बाद भूप सिंह के घर में अचानक से कभी दीवार पर रखे कपड़ों में आग लगने लगी तो कभी घर में रखे सामान में तो कभी पशु चारे में आग लगने लगी. इस घटना को कोई जादू-टोना मान रहा था तो कोई तंत्र विद्या, जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई.

पढ़ें :यहां कई दिनों से लग रही 'रहस्यमयी आग', अब तक 3 की मौत, ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से शुरू की जांच : चूरू पुलिस ने इस पूरे मामले की साइंटिफिक तरीके से जांच करना शुरू किया. पुलिस ने कोर्ट की स्वीकृति से एक मृत बच्चे के शव को जमीन से बाहर निकलवाकर मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करवाया. एसपी जय यादव ने बताया कि भेंसली में रहस्यमयी तरीके से आग लगने के मामले में पुलिस पुख्ता सबूत के साथ आगे बढ़ी और वैज्ञानिक पद्धति से जांच करने में जुटी. अब पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा कर यह पता करने में जुटी है कि साजिश में कौन-कौन लोग शामिल हैं और आखिर इस साजिश को रचने के पीछे की वजह क्या है.

Last Updated : Mar 24, 2024, 9:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details