नई दिल्ली:भारत में न्यायपालिका और संविधान कितना सशक्त है और मानवीय संवेदनाओं से भरा है, इसका नया उदाहरण हमारे सामने आया है. जहां दिल्ली के साकेत कोर्ट ने मर्डर केस के एक आरोपी को जेल से चार महीने की जमानत दी है. इन चार महीनों में आरोपी लंदन में रह रहे अपनी पत्नी के साथ रहेगा. आरोपी ने परिवार बढ़ाने के लिए कोर्ट से लंदन जाने की अनुमति मांगी थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया. कोर्ट ने कैदी की अर्जी पर विचार करते हुए कहा है कि किसी को परिवार बढ़ाने से नहीं रोक सकते.
सुनवाई के दौरान आरोपी की ओर से पेश वकील अदिती द्राल ने कहा कि याचिकाकर्ता पिछले 11 साल से गैर इरादतन हत्या के मामले में जेल में बंद है. अभी तक इस मामले में आरोप भी तय नहीं हुए हैं. इस मामले में ट्रायल लंबा चलने की आशंका है. आरोपी के वकील ने कहा कि याचिकाकर्ता लंदन में रह रही अपनी पत्नी के यहां दो साल के लिए जाना चाहता है ताकि वह बच्चा पैदा कर सके. उन्होंने आरोपी को लंदन जाने की अनुमति देने की मांग की. आरोपी की शादी 2 दिसंबर 2022 में अक्षिता आहूजा से हुई थी, जो एक एमएनसी में लंदन में काम करती है. याचिकाकर्ता की पत्नी को जनवरी 2023 से ब्रिटेन का रेजिडेंट परमिट मिला हुआ है.
पत्नी मिलने भारत नहीं आ सकती हैःद्राल ने कहा कि याचिकाकर्ता की पत्नी उससे मिलने भारत नहीं आ सकती है, क्योंकि वो प्रोबेशन पीरियड में है. प्रोबेशन पीरियड खत्म होने के बाद उसे ब्रिटेन की पक्की नागरिकता मिलेगी. द्राल ने कहा क इसके पहले ही याचिकाकर्ता को 2019 में फिलीपींस में अपने परिवार से मिलने की अनुमति मिल चुकी है. उस दौरान याचिकाकर्ता ने किसी भी शर्त का उल्लंघन नहीं किया था और वो वापस भारत आ गया था.
दिल्ली पुलिस ने किया विरोधःसुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने याचिकाकर्ता को पेरोल पर रिहा करने की अनुमति देने की मांग का विरोध करते हुए कहा कि 13 सितंबर 2013 को याचिकाकर्ता और उसके चार दोस्तों ने ड्रग्स का सेवन करने के लिए कालकाजी में प्रणील शाह के यहां जाने की योजना बनाई. वहां सभी ने मिलकर ड्रग्स का सेवन किया. ड्रग्स के सेवन के बाद एक युवक अनमोल सरना अनियंत्रित हो गया और वो प्रणील के घर का सामान फेंकने लगा. प्रणील ने दूसरे सह-आरोपी शिवांक गंभीर और माधव भंडारी के साथ मारपीट की.