दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कड़कड़डूमा कोर्ट में जज के सामने 'सलमान' ने 'अफसर' पर किया हमला - Karkardooma court Attack on Accused - KARKARDOOMA COURT ATTACK ON ACCUSED

कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में सलीम नाम के युवक की हत्या के मामले में सोमवार को सुनवाई होनी थी. इस मामले में आरोपी पुलिस सलमान को कोर्ट लेकर पहुंची, जबकि जमानत पर बाहर चल रहे दूसरा आरोपी जो यूपी के लखीमपुर खीरी का रहने वाला है खुद कोर्ट में पेश हुआ. सहआरोपी का नाम अफसर बताया जा रहा है.

जज के सामने मर्डर के एक आरोपी ने दूसरे आरोपी पर किया हमला
जज के सामने मर्डर के एक आरोपी ने दूसरे आरोपी पर किया हमला (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 3, 2024, 10:34 AM IST

Updated : Sep 3, 2024, 3:10 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें कानून का कतई खौफ नहीं. अब ताजा मामला दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट से सामने आया है जहां, हत्या के आरोपी ने सह-आरोपी पर धारधार टाइल्स के टुकड़े से हमला कर दिया. इस हमले में सह आरोपी का गाल और गला कट गया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आरोपी को काबू किया. इस दौरान कोर्ट रूम में अफरातफरी मच गई. फर्श बाजार थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

दरअसल कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में सलीम नाम के युवक की हत्या के मामले में सोमवार को सुनवाई होनी थी. इस मामले में आरोपी पुलिस सलमान को कोर्ट लेकर पहुंची, जबकि जमानत पर बाहर चल रहे दूसरा आरोपी जो यूपी के लखीमपुर खीरी का रहने वाला है खुद कोर्ट में पेश हुआ. सहआरोप का नाम अफसर बताया जा रहा है.

सह आरोपी अफसर पर हुआ हमला:सुनवाई के दौरान अचानक सलमान ने टाइल के टुकड़े से अफसर पर हमला कर दिया. इस मामले में अफसर का गला और गाल कट गया. पुलिसकर्मियों ने सलमान को तुरंत काबू पाया और घायल अफसर को अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के बाद अफसर को छुट्टी दे दी गई है. अफसर की शिकायत पर फर्श बाजार थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि सलमान ने अवसर पर हमला क्यों किया और उसके पास धारदार टाइल्स कहां से लाया.

पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार:पुलिस के मुताबिक कृष्णा नगर इलाके में 25 फरवरी 2021 को सलीम नामक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने जांच के बाद हत्या में शामिल अफसर, सलमान, सरताज और गुफरान को गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सलीम इलाके में अवैध गतिविधियों में शामिल था, वह इलाके में रंगदारी वसूलत था. आरोपी उसके गैंग में शामिल थे. आरोप है की सलीम वसूली के पैसे का सही ढंग से बंटवारा नहीं करता था. सहयोगियों को कम पैसा देता था. गलती करने पर पिटाई भी करता था और मुकदमे में भी फंसा देता था. इसलिए इन्होंने सलीम की हत्या कर दी. इस मामले में सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

सलमान और अफसर को मिल गई थी:सलमान और अफसर को जमानत मिल गई थी, जबकि मुख्य आरोपी सरताज और गुफरान अभी भी जेल में है. जमानत के बाद सलमान गांधीनगर इलाके में हुई लूटपाट के मामले में गिरफ्तार हुआ और उसे जेल भेज दिया गया. सोमवार को हुई सलीम हत्या की सुनवाई में दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन की टीम सलमान को लेकर कोर्ट पहुंची, जबकि जमानत पर बाहर अफसर खुद कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान सलमान ने अफसर पर हमला कर दिया.

इस घटना को लेकर कोर्ट की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं, इस बात का पता लगाया जा रहा है कि सलमान के पास टाइल्स के टुकड़े कहां से पहुंचे जिससे उसने हमला किया. वह इसे जेल से लेकर आया था या कोर्ट में से मिला. बताया जा रहा है की पेशी के दौरान सलमान पहले भी हिंसक हो चुका है. उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने की इजाजत मांगी गई है.

ये भी पढ़ें-स्‍पेशल सेल ने कुख्‍यात गैंग के दो गुर्गे को दबोचा, ट्रांस यमुना में बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी प्‍लान‍िंग

ये भी पढ़ें-दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Last Updated : Sep 3, 2024, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details