जोधपुर.जोधपुर नशे की चपेट में तो लंबे समय से है, लेकिन अब एक के बाद एक ड्रग्स बनाने के ठिकानों का खुलासा हो रहा है. हाल ही में एनसीबी की कार्रवाई के बाद अब मुंबई पुलिस ने मोगरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर सत्यनारायण चौधरी के निर्देश पर जोधपुर पहुंची टीम में शामिल इंस्पेक्टर योगेश शिंदे ने कार्रवाई की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि मौके से डेढ़ किलो एमडी ड्रग्स बरामद हुआ है. इसके अलावा 67 किलो रसायन मिला है, जिसका इस्तेमाल एमडी ड्रग्स बनाने में होता है. ऐसे में मुंबई पुलिस का दावा है कि एमडी सहित पूरे माल की कीमत 100 करोड़ से अधिक है. फिलहाल मोगरा क्षेत्र में मुंबई पुलिस की कार्रवाई चल रही है. मौके पर जोधपुर पुलिस का जाब्ता भी तैनात है.
केमिस्ट की सूचना पर पहुंची मुबई पुलिस :मुंबई पुलिस ने पिछले दिनों ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए एक केमिस्ट को गिरफ्तार किया था. केमिस्ट से पूछताछ में मुंबई पुलिस को पता चला कि उसने ड्रग्स बनाने के लिए कहां-कहां मशीन लगाई है. इसी कड़ी में उसने जोधपुर के मगरा में मशीन लगाने की सूचना पुलिस को दी, जिस पर मुंबई पुलिस की टीम शनिवार को जोधपुर पहुंची थी. वहीं, रविवार को टीम मोगरा स्थित भारमल जाट की फैक्ट्री पहुंची, जहां पुलिस को मौके से डेढ़ किलो एमडी और 67 किलो रसायन उत्पाद मिला.