मुंबई: चेन्नई से मुंबई आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को मंगलवार को बम की धमकी वाला संदेश मिला. हालांकि, उसे सुरक्षित तरीके से यहां उतार लिया गया. एयरपोर्ट के एक सूत्र ने बताया कि बम की धमकी वाला संदेश निजी एयरलाइन के नई दिल्ली स्थित कॉल सेंटर पर मिला था. सूत्र ने विस्तृत जानकारी दिए बिना यह जानकारी दी.
चेन्नई- मुंबई इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सभी सुरक्षित - Flight Bomb Threat - FLIGHT BOMB THREAT
Mumbai Bound IndiGo Flight Bomb Threat : चेन्नई से मुंबई आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. हालांकि यह धमकी फर्जी निकली. देश के कई बड़े शहरों के एयरपोर्ट को ऐसी ही फर्जी धमकियां मिली. एयरपोर्ट टर्मिनलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
By PTI
Published : Jun 19, 2024, 8:45 AM IST
|Updated : Jun 19, 2024, 8:58 AM IST
उन्होंने बताया कि विमान रात 10.30 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा. एयरलाइन ने एक बयान में कहा, 'चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 5149 को बम की धमकी मिली थी. मुंबई में उतरने पर चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया. इंडिगो ने कहा कि सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर गए. उन्होंने कहा, 'हम सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को वापस टर्मिनल क्षेत्र में उतारा जाएगा.'
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इससे पहले दिन में वाराणसी, चेन्नई, पटना और जयपुर सहित कई हवाई अड्डों पर बम की धमकी वाले ई-मेल प्राप्त हुए, जिसके बाद अधिकारियों ने तत्काल कदम उठाए और जांच पड़ताल की. जांच कई घंटों तक चली, लेकिन पाया गया कि ये सभी ई-मेल फर्जी थे. दोपहर करीब 12.40 बजे जीमेल आईडी से ईमेल मिलने के बाद एजेंसियों ने एयरपोर्ट टर्मिनलों की सुरक्षा बढ़ा दी. अधिकारियों के अनुसार, वाराणसी, चेन्नई, पटना, नागपुर, जयपुर, वडोदरा, कोयंबटूर और जबलपुर एयरपोर्ट उन एयरपोर्ट में शामिल हैं, जिन्हें फर्जी धमकियां मिली.