ग्वालियर।ग्वालियर चंबल अंचल वो जगह है जहां मध्यप्रदेश में सबसे ज़्यादा गर्मी पड़ती है. और इस बार चुनावी माहौल के साथ साथ गर्मी भी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. ऐसा इसलिए है कि मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले हफ्ते में अंचल के भिंड और दतिया जिले का तापमान 48 डिग्री से अधिक जा सकता है. ये तापमान आजादी के बाद से अब तक का अधिकतम तापमान होगा. आज रविवार को भी भिंड और दतिया में गर्म हवाएं लोगों को परेशान करेंगी.
ग्वालियर दर्ज हुआ था 77 साल पहले सबसे अधिक तापमान
मौसम की मार हमेशा ग्वालियर चंबल अंचल पर पड़ती रहती है. क्योंकि ये सर्दी के समय प्रदेश के सबसे ठंडे इलाकों में गिना जाता है. लेकिन अब चंबल भीषण गर्मी का भी रिकॉर्ड तोड़ने लगा है. अब तक ग्वालियर चंबल अंचल में सर्वाधिक तापमान का रिकॉर्ड 48.3 डिग्री सेल्सियस के साथ ग्वालियर के नाम दर्ज है, जो 30 मई 1947 को दर्ज किया गया था. शनिवार को भी ग्वालियर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया है. माना जा रहा था कि इस सीजन में ग्वालियर शहर का तापमान 49 डिग्री तक जायेगा, लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार मौसम विभाग के विज्ञानियों का कहना है कि कुछ क्षेत्रों में बारिश के चलते हालत बदल रहे हैं. अब इस सीजन में ग्वालियर 46-47 डिग्री सेल्सियस तक गर्म हो सकता है.
दतिया में हाल बेहाल, अभी से पारा 47 पार
दतिया जिले के हालात तो और भी गंभीर हैं, क्योंकि दतिया में शनिवार का तापमान और भी चौकने वाला रहा. यहां अधिकतम तापमान 47.2 दर्ज हुआ जो पिछले दिन से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इस झुलसा देने वाली गर्मी से राहत के आसान नजर नहीं आ रहे हैं. क्योंकि अभी तो नौतपा का प्रकोप और मई के साथ जून की गर्मी भी बाक़ी है. मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में दतिया और भी गर्म होगा. और इसके साथ साथ भिंड का तापमान भी 48 तक पहुंच सकता है.