हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

"राहुल गांधी के लिए पाकिस्तान से आती हैं आवाजें, वो नासमझ हैं" - MP CM मोहन यादव - Mohan Yadav Visit in Dadri - MOHAN YADAV VISIT IN DADRI

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने चरखी दादरी के गांव मिसरी में आयोजित रैली में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को नासमझ तक कह डाला. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के लिए पाकिस्तान से आवाज़ें आती है.

MOHAN YADAV VISIT IN DADRI
CM मोहन यादव का राहुल गांधी पर बयान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 26, 2024, 8:09 PM IST

चरखी दादरी.मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव आज हरियाणा दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने चरखी दादरी का भी दौरा किया, जहां गांव मिसरी में आयोजित जन विश्वास रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. साथ ही उन्होंने प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार की योजनाओं की भी जमकर तारीफ की. रैली में सांसद धर्मबीर सिंह और पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने भी शिरकत की.

राहुल गांधी को बताया नासमझ : सीएम यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम मोदी विदेशों में भी देश का मान-सम्मान बढ़ा रहें हैं, लेकिन नासमझ राहुल गांधी विदेशों में देश को अपमानित कर रहे हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस के लिए विदेश से आवाज़ें आती हैं. हरियाणा में राहुल गांधी चुनावी रैली में आए जरूर है, लेकिन वो नासमझ हैं. भारत के खिलाफ बात करने वालों को चुनाव में जनता वोट से चोट करेगी.

CM मोहन यादव का राहुल गांधी पर बयान (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें :"अंबानी-अडाणी से पैसा निकालकर गरीबों को दूंगा, अग्निवीरों को ना पेंशन मिलेगी, ना शहीद का दर्जा मिलेगा" - Rahul gandhi Rally in Barwala Hisar

पूर्व जेलर भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट : वहीं उन्होंने भाजपा सरकार की तारीफ में कसीदें पढ़ें. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा ने कई विकास कार्य करवाएं हैं. कई जनहित की योजनाओं को लागू किया है. भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान ने नौकरी छोड़कर राजनीति में आकर जनसेवा का प्रण लिया है. जेलर की नौकरी कर चुके सुनील सांगवान के बेटा-बेटी सेना में देशसेवा कर रहे, जबकि दूसरी पार्टियों के नेताओं की संतानें नेतागिरी में फंसी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details