राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

एमपी सीएम मोहन यादव के पुत्र वैभव यादव की शादी पुष्कर में, 23 और 24 को होगी शादी की रस्में

अजमेर के पुष्कर में 23 और 24 फरवरी को एमपी के सीएम मोहन यादव के पुत्र वैभव यादव की शादी होगी. 23 को सगाई और 24 फरवरी को फेरे होंगे.

MP CM Mohan Yadav son Vaibhav Yadav marriage
एमपी सीएम के पुत्र वैभव यादव की शादी पुष्कर में

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 22, 2024, 10:33 PM IST

अजमेर. तीर्थराज पुष्कर की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में है. लेकिन अब पुष्कर शादी के लिए भी बेस्ट डेस्टिनी बन गया है. देश के वीवीआईपी और वीआईपी लोग यहां आकर शादी समारोह कर रहे हैं. पुष्कर में 23 और 24 फरवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पुत्र वैभव यादव का शादी समारोह है. ऐसे में पुष्कर में वीवीआईपी और वीआईपी लोगों का जमावड़ा दो दिन रहेगा.

मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव के पुत्र वैभव यादव का विवाह समारोह 23 और 24 फरवरी को पुष्कर के नजदीक पुष्करा रिजॉर्ट में होगा. मेहमानों के लिए इस रिजॉर्ट से 2 किलोमीटर की दूरी पर बूढ़ा पुष्कर के नजदीक सहदेव होटल बुक की गई है. मुख्य शादी समारोह पुष्कर रिसोर्ट में ही होगा. बताया जा रहा है कि 23 फरवरी को वर और वधू पक्ष के लोग दोपहर 12 बजे तक पुष्कर पहुंचेंगे. इस दिन ही हल्दी और सगाई का कार्यक्रम होगा. 24 फरवरी को दिन में फेरे होंगे. मेहमानों के लिए लंच की व्यवस्था रहेगी.

पढ़ें:रणथंभौर में एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया और विकास पराशर की शादी, दोनों थिरकते आए नजर

शादी का रिसेप्शन शाम को होगा. बताया जा रहा है कि एमपी सीएम मोहन यादव के 23 फरवरी को पुष्कर आने की संभावना है. इस दिन ही हरदा के रोल गांव से मोहन यादव के समधी सतीश यादव उनकी बेटी शालिनी यादव और परिवार के सदस्य पुष्कर पहुचेंगे. वहीं 24 फरवरी के दिन शादी समारोह में शामिल होने के लिए वीवीआईपी और वीआईपी शामिल होंगे. इनमें राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत भी शामिल होंगे.

पढ़ें:धर्मेंद्र की नातिन की उदयपुर में शाही शादी, मेहंदी सेरेमनी से शुरू हुए फंक्शन

इवेंट कंपनी ने तैयारी की शुरू:शादी समारोह के लिए होटल में इवेंट कंपनी के कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया है. कैटरिंग और टेंट की व्यवस्था की जा रही है. एक दर्जन से अधिक ट्रक में समान रिसोर्ट में पहुंच गया है. इनमें सजावट का सामान भी शामिल है. हाई प्रोफाइल शादी होने के कारण इसको गोपनीय रखा गया है. स्थानीय थाने और प्रशासन को फिलहाल शादी समारोह में आने वाले वीवीआईपी और वीआईपी मेहमान की लिस्ट नहीं मिली है. पुष्कर थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि उच्च अधिकारियों से मिले निर्देशों के अनुसार ही सुरक्षा, यातायात समेत अन्य व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details