गुरुग्राम :लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियां जारी है. पीएम मोदी पहले ही नारा दे चुके हैं कि इस बार 400 पार. ऐसे में बीजेपी अपनी तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इस बार के लोकसभा चुनाव में पार्टी हर हाल में 400 से ज्यादा सीटें हासिल करना चाहती है. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन ने देश की लोकसभा सीटों को 146 क्लस्टर्स में बांटा गया है. हरियाणा को भी 3 क्लस्टरों में बांटा गया है. एमपी के सीएम मोहन यादव को हरियाणा क्लस्टर की जिम्मेदारी मिली है. ऐसे में वे शनिवार को क्लस्टर की बैठक में शामिल होने के लिए गुरुग्राम पहुंचे हुए हैं.
हरियाणा के सीएम से मिले एमपी के सीएम :गुरुग्राम पहुंचने के बाद मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव बीजेपी ऑफिस गुरुकमल पहुंचे. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी वहां पर मौजूद थे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दोनों मुख्यमंत्रियों का भव्य स्वागत किया. वहीं मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने बीजेपी ऑफिस में अलग से हरियाणा के सीएम से मुलाकात भी की. दोनों में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हालातों पर चर्चा हुई.