भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर मंत्रालय में आग लग गई है. इस बार आग वल्लभ भवन में लगी. यहां आग तीसरी मंजिल पर लगी है. शनिवार सुबह सफाई करने वाले कर्मचारियों ने तीसरी मंजिल पर धुआं उठता देखा तो इसकी सूचना तत्काल वल्लभ भवन के फायर कंट्रोल रूम में दी. सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. फायर ब्रिगेड की चार दमकलों को तुरंत मौके पर भेजा गया. दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर कर रहे हैं. लेकिन आग बढ़ती ही जा रही है.
आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मचारी फंसे
मध्य प्रदेश के प्रशासनिक भवन वल्लभ भवन में कई मंत्रालय संचालित होते हैं. इसलिए इस भवन को मंत्रालय के नाम से जाना जाता है. यहां की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई. मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग के पीछे नई बिल्डिंग बन गई है. शासकीय छुट्टी होने के कारण आज वल्लभ भवन में बहुत ही कम संख्या में कर्मचारी पहुंचते हैं. शनिवार सुबह यहां केवल सफाई कर्मचारी ही मौके पर थे. एक कर्मचारी ने सबसे पहले धुआं उठते देखा. सूचना मिलते ही मौके पर फायर सेफ्टी एक्सपर्ट पंकज खरे भी पहुंच गए. आग तीसरी मंजिल से शुरू हुई जो चौथी और पांचवें मंजिल पर पहुंच गई. दमकल कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन आग बढ़ती ही जा रही है. बताया जा रहा है कि दमकल के 5 कर्मचारी भी इस भवन में आग बुझाने के दौरन फंस गए हैं.
ALSO READ: |