कोरबा: कोरबा के उरगा क्षेत्र के गिधौरी गांव में होली के पहले ही एक परिवार में मातम पसर गया. यहां एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इन बच्चों ने पड़ोस के बच्चों के साथ सुबह चाय रोटी खाई थी. इसके बाद इन बच्चों की तबीयत खराब हो गई और उल्टियां होने लगी. इसके बाद सभी कुल 7 बच्चों को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. इसके बाद बच्चों का इलाज शुरू हुआ. इनमें दो बच्चों की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि बच्चों की मौत फूड प्वाइजनिंग से हुई है. लेकिन परिजनों का कहना है कि बच्चों को सांप ने काटा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा.
चाय रोटी खाने के बाद बिगड़ी तबीयत: मिली जानकारी के मुताबिक गांव गिधौरी में श्रवण कंवर और उसका परिवार रहता है. सुबह के नाश्ते में चाय रोटी खाने के बाद तबीयत बिगड़ने पर खुद श्रवण कुमार उसकी पत्नी राजकुमारी सहित उनके तीन बच्चे और पड़ोस के दो अन्य बच्चों को मिलाकर कुल 7 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. श्रवण की छोटी बेटी अमृत कंवर(4 साल) और बेटे अनंत(6 साल)की मौत हो चुकी है. सुबह चाय-रोटी खाने के बाद दोनों बच्चे बाहर खेल रहे थे. इसी दौरान बच्ची के मुंह से झाग आने लगा और उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. एंबुलेंस में ही एक बच्चे ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे बच्चे की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. वहीं, श्रवण के बड़े बेटे देवव्रत और पड़ोस में रहने वाले 2 अन्य बच्चे सेमकरण और तेजस्विनी का इलाज जारी है. सभी आईसीयू में भर्ती हैं. चिकित्सकों के अनुसार सभी की हालत स्थिर है.
एक ही परिवार के दो बच्चों के मौत हुई है. कुल 7 लोगों को लगातार उल्टियां होने की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था. बच्चों को सांप काट लेने की बात भी परिवार ने कही थी. जिसके आधार पर हमने इलाज शुरू कर दिया था. सभी आईसीयू में भर्ती हैं. दो बच्चों की मौत के बाद बाकी सभी की हालत फिलहाल स्थिर है. -जीएस कंवर, डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज अस्पताल