बीजापुर: बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेला है. नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है. रविवार शाम 7 बजे के आसपास की घटना है. बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने घटना की पुष्टि की है.
किसकी हुई हत्या: नक्सलियों ने जिसकी हत्या की है, उसका नाम भदरू सोढ़ी पिता हिडमा है. उसकी उम्र 41 साल है. भदरू सोढ़ी केशामुंडी का रहने वाला है. रविवार देर शाम माओवादी उसके घर में घुसे और धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. मौके पर माओवादी संगठन भैरमगढ़ एरिया कमेटी का पर्चा भी मिला है. जिसमें नक्सलियों ने मुखबिर का आरोप लगाते हुए हत्या करने की बात लिखी है.
सूचना पर थाना भैरमगढ़ की पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.-चंद्रकांत गवर्णा, ASP, बीजापुर
नक्सलियों के कोर एरिया में फोर्स: साल 2024 से बस्तर में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान में लगातार पुलिस को मिल रही सफलता से माओवादी संगठन को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. नक्सलियों के कोर क्षेत्र में नया सुरक्षा कैंप खुलने से नक्सलियों का दायरा सिमटता जा रहा है. हाल ही में सुरक्षा बल के जवानों ने गरियाबंद में 16 नक्सलियों को ढेर किया है. मारे गए नक्सलियों में 3 करोड़ से ज्यादा के इनामी नक्सली भी शामिल थे.